Rahul Gandhi On Telangana Student Suicide: तेलंगाना में प्रतियोगी परीक्षाओं को कथित तौर पर स्थगित किए जाने के कारण 23 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या कर ली. इसने चुनावी राज्य में राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस घटना को ‘सपनों, आशाओं और आकांक्षाओं’ की हत्या करार दिया है.
उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की पार्टी भारतीय राष्ट्र समिति (BRS) पर भी तीखा कटाक्ष किया और सत्तारूढ़ पार्टी को ‘बीजेपी रिश्तेदार समिति (बीजेपी रिश्तेदार)’ बताया. उन्होंने कहा, “बीजेपी रिश्तेदार समिति (बीआरएस) और बीजेपी ने मिलकर अपनी अयोग्यता से राज्य को बर्बाद कर दिया है.”
उन्होंने गारंटी देते हुए कहा, “तेलंगाना में कांग्रेस एक नौकरी कैलेंडर जारी करेगी, 1 महीने में UPSC की तर्ज पर TSPSC का पुनर्गठन करेगी और एक साल के भीतर 2 लाख खाली सरकारी पदों को भरेगी.”
मल्लिकार्जुन खरगे ने भी साधा निशाना
वहीं, मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आरोप लगाया कि राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षाएं बार-बार स्थगित होने के कारण महिला ने यह कठोर कदम उठाया.
खरगे ने एक्स पर कहा, “तेलंगाना में 23 वर्षीय एक छात्रा की आत्महत्या से स्तब्ध और बहुत दुखी हूं, जिसने कथित तौर पर राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं में बार-बार स्थगन और अनियमितताओं के कारण आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठाया.”
कांग्रेस नेता ने कहा, “तेलंगाना में हजारों युवा अभ्यर्थी परीक्षा आयोजित करने में बीआरएस सरकार के रवैये के कारण निराश और क्रोधित हैं. तेलंगाना के युवा भ्रष्ट, अयोग्य और अक्षम बीआरएस सरकार को जवाबदेह ठहरा रहे हैं और वे इसे राज्य की सत्ता से बाहर कर देंगे.”
राहुल गांधी ने BRS को बताया था बीजेपी की B टीम
वैसे यह पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस ने बीआरएस पर निशाना साधा है. इससे पहले कई मौकों पर राहुल गांधी ने बीआरएस को बीजेपी की बी-टीम कहा. इस साल जुलाई में खम्मम में एक सार्वजनिक बैठक में उन्होंने कहा कि कांग्रेस तेलंगाना में बीआरएस को उसी तरह हराएगी जैसे उसने कर्नाटक में बीजेपी को हराया था.
उन्होंने कहा था, “बीआरएस तेलंगाना में बीजेपी की बी टीम है. यहां कांग्रेस और बीआरएस के बीच लड़ाई है. जैसे हमने कर्नाटक में बीजेपी को हराया, उसी तरह हम तेलंगाना में बीजेपी की बी टीम को हराएंगे.”
छात्रा की आत्महत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
गौरतलब है कि इस हफ्ते की शुरुआत में हैदराबाद के अशोक नगर में अपने हॉस्टल में एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद बड़ी संख्या में छात्रों ने इलाके में विरोध प्रदर्शन किया और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही छात्रों ने छात्रा की मौत के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया.
डिप्रेशन में थी छात्रा- बीआरएस विधायक
वहीं, बीआरएस विधायक दानम नागेंदर ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि महिला पिछले 10 साल से डिप्रेशन से पीड़ित थी. उन्होंने कहा, “…यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. मैंने लड़की का बयान देखा कि उसने डिप्रेशन के कारण ऐसा किया. मैंने पुलिस का बयान भी देखा कि वह अवसाद में थी. कुछ लोग गुस्सैल होते हैं और ऐसा करते हैं. हम इसे लेकर बहुत चिंतित हैं और केटीआर और सीएम निश्चित रूप से उन्हें न्याय दिलाएंगे.”
उन्होंने आगे कहा कि राज्य में होने वाली हर चीज के लिए केसीआर और केटीआर जिम्मेदार नहीं हैं. उन्होंने विपक्ष पर हर चीज का राजनीतिकरण करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ”भाजपा और कांग्रेस हर चीज के लिए केसीआर या केटीआर को जिम्मेदार ठहराती हैं. अगर कोई गलत और जल्दबाजी में निर्णय लेता है और आत्महत्या कर लेता है तो इसके लिए मुख्यमंत्री कैसे जिम्मेदार हैं? हम उन्हें बहुत सारी योजनाएं और सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं.”
राज्यपाल ने मांगी रिपोर्ट
तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने घटना पर मुख्य सचिव, डीजीपी और राज्य लोक सेवा आयोग के सचिव से 48 घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगी है. राज्यपाल ने अपने बयान में कहा, “यह देखा गया है कि (मृतक छात्रा) ग्रुप II परीक्षा की तैयारी कर रही थी, जिसे TSPSC ने स्थगित कर दिया था.”
यह भी पढ़ें- ममता सरकार के मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी बोले- ‘हम गाजा-फलस्तीन के साथ खड़े, जो मांगेंगे सब देंगे’