spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaIndia Sri Lanka Ferry Service Flag Off Nagapattinam To Kankesanthurai PM Modi...

India Sri Lanka Ferry Service Flag Off Nagapattinam To Kankesanthurai PM Modi Addressed


India Sri Lanka Ferry Service Flag Off: तमिलनाडु के नागपट्टिनम से श्रीलंका के कांकेसंतुरई के बीच हाई स्पीड यात्री नौका सेवा 40 साल के बाद शनिवार (14 अक्टूबर) को फिर से शुरू की गई. केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और तमिलनाडु के लोक निर्माण और बंदरगाह मंत्री ईवी वेलु ने शनिवार को नागपट्टिनम बंदरगाह से नौका सेवा को हरी झंडी दिखाई. 

‘सांस्कृतिक संबंध बढ़ेंगे’

केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने उद्घाटन भाषण में कहा, “नौका सेवा के संचालन से तमिलनाडु और श्रीलंका के उत्तरी प्रांत के बीच सांस्कृतिक संबंध बढ़ेंगे. नागपट्टिनम की तिरुवनल्लूर, नागोर और वेलानकन्नी जैसे धार्मिक केंद्रों से निकटता को देखते हुए श्रीलंका के कई तीर्थयात्रियों को लाभ होगा.” पीएम नरेंद्र मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने वीडियो संदेशों के माध्यम से दोनों देशों के बीच नौका सेवा की शुरुआत की सराहना की.

पीएम बोले- ‘राजनयिक संबंध होंगे मजबूत’

पीएम मोदी ने कहा, “नौका सेवा से दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक, वाणिज्यिक और राजनयिक संबंधों को मजबूत करने में मदद मिलेगी. कनेक्टिविटी भारत-श्रीलंका आर्थिक साझेदारी के संयुक्त दृष्टिकोण का केंद्रीय विषय है और हम रामेश्वरम और तलाईमन्नार के बीच नौका सेवा फिर से शुरू करेंगे.” श्रीलंका के राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने कहा, “दोनों देशों के बीच कनेक्टिविटी में सुधार के लिए नौका सेवा एक महत्वपूर्ण कदम है. श्रीलंका में गृह युद्ध (1983) के कारण नौका सेवा निलंबित कर दी गई थी.”

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि नौका सेवा लोगों के बीच संपर्क को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है. यह नौका सेवा उत्तरपूर्वी मानसून के सक्रिय होने से पहले 23 अक्टूबर तक चलाई जाएगी. राज्य बंदरगाह अधिकारी अंबाझगन के अनुसार, जनवरी 2024 में सेवा फिर से शुरू की जाएगी.

कितने लोग हो सकते हैं सवार?

हाई स्पीड नौका शिल्प, चेरियापानी पर 50 यात्री, चालक दल के 12 सदस्य और कैप्टन बीजू जॉर्ज सवार हैं. एक निजी एजेंसी शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से संचालित नौका सेवा के लिए टिकट बेचेगी. नौका एक बार में 150 यात्रियों को ले जा सकती है. यह सुबह 7 बजे नागपट्टिनम से शुरू होगी और 11 बजे कनकेसंथुराई पहुंचेगी. नौका दोपहर 1.30 बजे वहां से रवाना होगी और शाम 5.30 बजे नागपट्टिनम पहुंचेगी.इ

ये भी पढ़ें:  Niti Aayog EV: भारत की सड़कों पर सरपट दौड़ेंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, बड़ा रोड मैप बना रहा नीति आयोग, जाने बड़ी बातें

RELATED ARTICLES

Most Popular