Information
oi-Neeti Sudha
By Filmibeat Desk
|

Rocky
Aur
Rani
Kii
Prem
Kahaani:
करण
जौहर
निर्देशित
‘रॉकी
और
रानी
की
प्रेम
कहानी’
में
रणवीर
सिंह
अपने
रंगीन
और
एनर्जी
से
भरपूर
अंदाज
के
साथ
वापस
आ
गए
हैं।
हाल
ही
में
फिल्म
का
टीजर
जारी
किया
गया
है,
जो
रोमांस,
फैमिली
ड्रामा,
भव्य
सेट्स
और
खूबसूरत
लोकेशंस
से
भरपूर
है।
जहां
आलिया
भट्ट
की
शानदार
साड़ियों
ने
सभी
का
मन
मोह
लिया
है,
वहीं
रणवीर
के
स्टाइलिश
स्टड्स
ने
भी
फैन्स
का
ध्यान
खींचा
है।
हम
यहां
इसी
स्टड्स
के
पीछे
की
कहानी
लाए
हैं।
रोल
के
लिए
चुराए
मां
के
डायमंड
स्टड्स
पिछले
साल
जब
रणवीर
ने
करण
जौहर
के
शो
में
काउच
की
शोभा
बढ़ाई,
तो
उन्होंने
अपने
स्टड्स
दिखाए
थे
और
खुलासा
किया
था
कि
उन्होंने
अपनी
मां
से
ये
चुराईं
थीं,
लेकिन
बदले
में
उन्हें
इससे
भी
बड़ा
ईयररिंग्स
दिया।
रणवीर
ने
‘रॉकी
और
रानी
की
प्रेम
कहानी’
की
शूटिंग
के
दौरान
स्टड
पहनना
जारी
रखा,
जिसकी
झलक
टीज़र
में
भी
देखी
गई
है।
Adipurush
में
बोल्ड
सीन
देकर
बवाल
मचा
रही
हैं
‘विभीषण
की
पत्नी’,
इस
मशहूर
एक्टर
की
हैं
बेटी!

‘रॉकी
और
रानी
की
प्रेम
कहानी’
से
करण
जौहर
सात
साल
बाद
निर्देशन
में
वापसी
कर
रहे
हैं।
फिल्म
के
टीज़र
की
घोषणा
करते
हुए,
केजेओ
ने
लिखा
था,
“मैं
रोमांचित
और
सुपर
एक्साइटेड
हूं
कि
आखिरकार
आप
सभी
देखें
…
और
प्यार
दें
!
‘रॉकी
और
रानी
की
प्रेम
कहानी’
‘रॉकी
और
रानी
की
प्रेम
कहानी’
28
जुलाई
को
सिनेमाघरों
में
रिलीज
होगी।
फिल्म
में
रणवीर
सिंह
और
आलिया
भट्ट
के
साथ
धर्मेंद्र,
जया
बच्चन
और
शबाना
आज़मी
मुख्य
किरदारों
में
हैं।
English abstract
Do you know Ranveer Singh borrowed his mother’s diamond studs for Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani, glimpses of which have been caught within the trailer too.
Story first printed: Wednesday, June 21, 2023, 20:02 [IST]

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.