The #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing MistakesThe #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing Mistakes
HomeEntertainmentKimi Katkar gave very bold scenes in the film Adventure of Tarzan,...

Kimi Katkar gave very bold scenes in the film Adventure of Tarzan, worked with Amitabh Bachchan


bredcrumb

Options

oi-Filmibeat Desk

|
Kimi Katkar Bold Scenes

बॉलीवुड
इंडस्ट्री
में
ऐसी
कई
सारी
हसीनाएं
रही
है
जिन्होंने
80
और
90
के
दशक
में
अपनी
एक्टिंग
से
हर
किसी
के
दिलों
में
जगह
बनाई.
उन्हीं
में
से
एक
एक्ट्रेस
ऐसी
भी
थी
जो
कि
हर
किसी
के
दिलो-दिमाग
पर
छा
गई
थी.
हम
बात
कर
रहे
हैं
किमी
काटकर
की.
जिन्होंने
बहुत
कम
वक्त
में
इंडस्ट्री
में
एक
अच्छा
खासा
मुकाम
को
हासिल
कर
लिया
था.

आज
के
वक्त
में
एक्ट्रेस
को
लोग
‘टार्जन
गर्ल’
के
नाम
से
जाना
करते
हैं.
कुछ
खबरों
की
मानें
तो
एक्ट्रेस
ने
20
साल
की
उम्र
से
ही
बॉलीवुड
में
डेब्यू
कर
लिया
और
उनकी
पहली
फिल्म
थी
‘पत्थर
दिल’.
जिसे
दर्शकों
से
भी
काफी
प्यार
मिला.
हेलो
की
एक्ट्रेस
ने
इस
फिल्म
में
काफी
छोटा
रोल
निभाया
था.

फ़िल्म
में
बोल्ड
सीन
से
मचाया
बवाल

लेकिन
एक्ट्रेस
ने
1985
में
रिलीज
हुई
‘एडवेंचर
ऑफ
टार्जन’
फिल्म
में
काम
किया
और
उन्हें
असल
मायनों
में
इसी
फिल्म
से
पहचान
प्राप्त
हुई
थी.
इस
फिल्म
में
किमी
काटकर
के
एक
से
बढ़कर
एक
बोल्ड
सीन
दर्शाए
गए
थे.
यहां
तक
कि
एक्ट्रेस
के
इस
फिल्म
में
इतने
ज्यादा
बोल्ड
सींस
है
कि
शायद
आप
अपने
परिवार
के
साथ
में
इस
फिल्म
को
बैठकर
देख
नहीं
सकते
हैं.
जैसे
ही
यह
फिल्म
बॉक्स
ऑफिस
पर
रिलीज
हुई
वैसे
ही
एक्ट्रेस
की
पॉपुलैरिटी
भी
बढ़ती
चली
गई.
जिसके
बाद
में
किमी
काटकर
ने
1991
में
रिलीज
हुई
‘हम’
फिल्म
में
अमिताभ
बच्चन
के
साथ
‘जुम्मा
चुम्मा’
गाने
में
भी
काम
किया.

अमिताभ
बच्चन
संग
फ़िल्म
में
आईं
नज़र

अमिताभ
बच्चन
की
फिल्म
‘हम’
को
दर्शकों
द्वारा
काफी
प्यार
मिला
था.
लेकिन
सबसे
ज्यादा
किमी
काटकर
और
अमिताभ
बच्चन
द्वारा
फिल्माया
गया
गाना
‘जुम्मा-चुम्मा’
खासा
लोकप्रिय
हो
गया
था.
इस
फिल्म
के
रिलीज
होने
के
बाद
में
किमी
काटकर
को
‘जुम्मा
चुम्मा
गर्ल’
के
नाम
से
भी
जाना
जाने
लगा.
जिसके
बाद
में
1992
में
किमी
काटकर
ने
इंडस्ट्री
के
सबसे
मशहूर
फोटोग्राफर
और
फिल्ममेकर
शांतनु
शौरी
के
साथ
में
शादी
रचा
ली.
जिसके
बाद
उन्होंने
फिल्म
इंडस्ट्री
छोड़
अपने
परिवार
को
संभालने
का
जिम्मा
लिया.
अब
एक्ट्रेस
अपने
परिवार
के
साथ
गोवा
में
रहती
हैं.

English abstract

Kimi Katkar gave very bold scenes in the film Adventure of Tarzan, worked with Amitabh Bachchan.

Story first revealed: Wednesday, June 21, 2023, 16:24 [IST]

RELATED ARTICLES

Most Popular