Parliament Smoke Assault: संसद पर आतंकवादी हमले की बरसी वाले दिन नई संसद में दो लोगों ने स्मोक कलर अटैक किया. इस मामले पर अब राजनीति शुरू हो गई है. पहले विपक्षी दलों ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और उसके सांसद प्रताप सिम्हा को निशाने पर लिया. अब बीजेपी ने इंडिया गठबंधन का हिस्सा तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर आरोप लगाते हुए स्मोक अटैक के मास्टरमाइंड ललित झा की टीएमसी विधायक के साथ तस्वीर शेयर की है.
बीजेपी ने टीएमसी के साथ-साथ पूरे इंडिया गठबंधन पर इस साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है. बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष डॉ. सुकांतो मजूमदार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर टीएमसी नेता तपस रॉय के साथ ललित जा की एक तस्वीर पोस्ट की है. जिसके कैप्शन में लिखा, “हमारे लोकतंत्र के मंदिर पर हमले के मास्टरमाइंड ललित झा के लंबे समय से टीएमसी के तपस रॉय के साथ घनिष्ठ संबंध थे. क्या ये नेता की मिलीभगत के लिए पर्याप्त सबूत नहीं है?”
Lalit Jha, the mastermind of the assault on our Temple of Democracy, had been in shut affiliation with TMC’s Tapas Roy for a very long time… Is not this proof sufficient for investigation into the connivance of the chief? @AITCofficial @TapasRoyAITC @abhishekaitc #shameontmc pic.twitter.com/1PIVnnbGx9
— Dr. Sukanta Majumdar (@DrSukantaBJP) December 14, 2023
अमित मालवीय ने भी किया पोस्ट
मामले पर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “अब तक, पूरे प्रकरण में शामिल लोगों के कांग्रेस, सीपीआई (माओवादी) और अब टीएमसी के साथ संबंध पाए गए हैं.” वहीं टीएमसी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा, “बीजेपी की आंतरिक विफलताओं के कारण संसद की सुरक्षा में सेंध लगी.”
ये भी पढ़ें: संसद की सुरक्षा में चूक मामले में आरोपी ललित झा ने किया सरेंडर, वीडियो बनाने के बाद हुआ था फरार, फिर गया राजस्थान और…