spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiamahakumbh 2025 businessman gautam adani reached prayagraj serve prasad among devotees 

mahakumbh 2025 businessman gautam adani reached prayagraj serve prasad among devotees 


Gautam Adani in Prayagraj Maha Kumbh: देश के जाने-माने उद्योगपति गौतम अडानी प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे और यहां उन्होंने इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना के बाद भक्तों के प्रसाद बांटा. प्रयागराज महाकुंभ में इस्कॉन और अडानी ग्रुप मिलकर महाप्रसाद सेवा कर रहे हैं, जोकि महाकुंभ के पहले अमृत स्नान यानी 13 जनवरी से शुरू हुई थी और 26 फरवरी तक चलेगी. 

गौतम अडानी सुबह 8 बजे अहमदबाद से चार्टर प्लेन से निकले थे और 9:45 बजे प्रयागराज पहुंच गए. वह रोड के जरिए महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी टेंट पहुंचे. यहां से सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन की महाप्रसाद सेवा किचन गए और यहां इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना करने के बाद तीर्थयात्रियों को प्रसाद वितरण किया. 

महाकुंभ में भक्तों को प्रसाद वितरण के बाद गौतम अडानी महाकुंभ नगर के सेक्टर 3 स्थित वीआईपी घाट पहुंचे और यहां पुजारियों के साथ नाव में सवार होकर पूजा-पाठ किया. यहां पूजा-अर्चना के बाद अडानी लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन करने जाएंगे.

Gautam Adani in Maha Kumbh: महाकुंभ पहुंचे गौतम अडानी, भक्तों को बांटा प्रसाद, संगम में की पूजा

5 फरवरी को प्रयागराज जा सकते हैं पीएम मोदी  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को प्रयागराज का दौरा कर सकते हैं. सूत्रों की मानें तो उनके इस संभावित दौरे के दौरान कई महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं की समीक्षा और कार्यक्रमों में भाग लेने की संभावना है. प्रधानमंत्री के इस दौरे के दौरान संगम क्षेत्र और आस-पास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं. प्रशासन ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी तैयारियां समय पर पूरी की जाएं. 

27 जनवरी को जाएंगे अमित शाह 

इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह 27 जनवरी को संगम में डुबकी लगाएंगे. उनके कार्यक्रम का शेड्यूल जारी हो चुका है, जिसमें संगम स्नान, गंगा पूजन और अधिकारियों के साथ बैठक शामिल है. गृह मंत्री के आगमन को देखते हुए पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. शहर के प्रमुख चौराहों और कार्यक्रम स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. इतना ही नहीं 22 जनवरी को प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान योगी कैबिनेट की बैठक आयोजित होगी.   



RELATED ARTICLES

Most Popular