Delhi Monsoon Date: भीषण गर्मी से परेशान और मॉनसून का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का कहना है कि 11 जून से करीब नौ दिनों के अंतराल के बाद, गुरुवार (20 जून 2024) को मॉनसून विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ा है.
आईएमडी का कहना है कि भीषण गर्मी से जूझ रहे उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत को बारिश होने के बाद अगले 4-5 दिनों में राहत मिल सकती है. इससे देश के अधिकांश हिस्सों में लू की स्थिति कम होने की भी संभावना है.
अभी क्या है मॉनसून की स्थिति
विभाग की मानें तो 20 जून तक मॉनसून को सामान्य रूप से मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों – बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, गुजरात के कुछ हिस्सों और अन्य स्थानों को कवर कर लेना चाहिए था, लेकिन गुरुवार तक मॉनसून की उत्तरी सीमा अमरावती, गोंदिया, दुर्ग, रामपुर (कालाहांडी), मालदा, भागलपुर और रक्सौल के आसपास दिखी है.
अगले 3-4 दिनों में यहां पहुंचेगा
अगले 3-4 दिनों में उत्तरी अरब सागर, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, गंगा के मैदानी पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के शेष हिस्सों, झारखंड के कुछ हिस्सों, बिहार के कुछ और हिस्सों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आगे बढ़ सकता है.
इन जगहों पर भारी बारिश के आसार
आईएमडी के अनुसार, अगले पांच दिनों में केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. अगले दो दिनों में उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इसके बाद अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
लू और गर्मी से मिलेगी राहत
आईएमडी के वैज्ञानिकों ने ये भी बताया है कि अगले 4-5 दिनों में देश के अधिकांश हिस्सों से लू की स्थिति खत्म होने की पूरी संभावना है. अभी तक पूरा उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत भीषण गर्मी और लू का सामना कर रहा है.
दिल्ली में भी जल्द होगी दस्तक
आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए भी अच्छी खबर दी है. आईएमडी का कहना है कि पंजाब और दिल्ली के कई इलाकों, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तरी राजस्थान के कुछ जिलों और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भी अगले एक हफ्ते में मॉनसून की बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें
Bihar Reservation: इस बार तो मिल गया वोट, क्या हाई कोर्ट का फैसला 2025 में सीएम नीतीश को पड़ेगा भारी