EC Notice: चुनाव आयोग (ईसी) ने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को बीजेपी दिल्ली के ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किए गए अपमानजनक पोस्ट पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है. दरअसल, आम आदमी पार्टी (आप) ने इस संबंध में चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद सचदेवा को नोटिस मिला है. उन्हें 23 नवंबर रात 8 बजे तक इसका जवाब देना है और बताना है कि क्यों उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए.
चुनाव आयोग ने माना है कि पहली नजर में ये साफ तौर पर नजर आता है कि आप की तरफ से जिस ट्वीट और पोस्ट को लेकर शिकायत की गई है, वो आदर्श आचार संहिता का पूरी तरह से उल्लंघन करती है. इसमें कहा गया है कि बीजेपी एक राष्ट्रीय पार्टी है. ऐसे में बीजेपी और उसकी दिल्ली यूनिट से अपेक्षा की जाती है कि वे पब्लिक डोमेन में ऐसे कंटेट को पब्लिश और सर्कुलेट करने से पहले फैक्ट्स को वेरिफाई करें. चुनाव आयोग ने बीजेपी के ट्वीट पर आपत्ति भी जताई.
प्रचार के दौरान चर्चा का गिर रहा स्तर: चुनाव आयोग
दरअसल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनावों की वजह से 9 अक्टूबर से आदर्श आचार संहिता लागू है. नोटिस में चुनाव आयोग ने कहा कि इसने पहले ही पार्टियों से कहा है कि वे चुनाव प्रचार के दौरान उच्च स्तर बनाए रखें. आयोग ने अपने पिछले निर्देश का हवाला देते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान सार्वजनिक चर्चा का स्तर गिरते हुए देखा गया है. सभी राजनातिक दलों के स्टार प्रचारकों से उम्मीद की जाती है कि वे गरिमा को बनाए रखें.
क्या है पूरा मामला?
आप ने 16 नवंबर को एक वीडियो पर आपत्ति जताते हुए शिकायत दर्ज की थी. इस वीडियो को बीजेपी दिल्ली के ऑफिशियल फेसबुक और एक्स अकाउंट ने 5 नवंबर को पोस्ट किया था. शिकायत में कहा गया, ‘बीजेपी पैरोडी के जरिए माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप की छवि को खराब करने का प्रयास कर रही है. बिना किसी आधार के छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है, जो मुख्यमंत्री की बदनामी और लांछन के समान है.’
यह भी पढ़ें: ‘कांग्रेस भ्रष्ट तरीकों का ले रही है सहारा’, बीजेपी ने चुनाव आयोग में की शिकायत