spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiadelhi election survey who will change game c voter founder yashwant deshmukh...

delhi election survey who will change game c voter founder yashwant deshmukh told 


Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. उससे पहले आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस जनता को लुभाने के लिए अलग-अलग घोषणाएं कर रह रही हैं. इस बार के चुनाव में कौन-सा फैक्टर बाजी पलटेगा. इसके बारे में बताते हुए सी-वोटर के फाउंडर यशवंत देशमुख ने कहा कि इस बार पूरी बाजी महिलाओं के हाथ में है. 

उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव से पहले सभी पार्टियों का फोकस महिला वोटरों पर है. महिलाओं के लिए सभी राजनैतिक दलों ने हर महीने अकाउंट में रुपये डालने की घोषणआ भी की है. हम महिलाओं के बीच सर्वे करेंगे कि वो किस पार्टी को ज्यादा विश्वसनीय मानती हैं. यानी इन घोषणाओं को लागू करने के लिए महिलाओं को किस पर विश्वास है.  

‘महिला वोटर्स के बीच AAP की लीड’

सी-वोटर के फाउंडर ने कहा कि अबतक के सर्वे के मुताबिक, पुरुष मतदाताओं के बीच कांटे का मुकाबला है. हालांकि महिला मतदाताओं के बीच अभी भी आम आदमी पार्टी की लीड बनी हुई है. अगर ये लीड आगे भी बनी रहती है तो आम आदमी पार्टी की सीटें भले ही कम हो जाएं, लेकिन वो सरकार बना सकती है. 

AAP की योजनाओं ने महिलाओं को लुभाया: यशवंत

उन्होंने कहा, महिलाओं के बीच आम आदमी पार्टी में करीब 8-10 फीसदी का गैप बना हुआ है. अगर ये गैप आने वाले दिनों तक बना रहता है तो आम आदमी पार्टी सरकार बना सकती है. अरविंद केजरीवाल और बीजेपी दोनों ही महिला वोटरों को अपनी ओर लुभाने की कोशिश में जुटी हुई हैं. केजरीवाल को ये बात अच्छे से मालूम है कि बिजली, पानी, मोहल्ला क्लीनिक जैसी योजनाओं ने महिलाओं को ज्यादा आकर्षित किया है बनिस्वत पुरुष मतदाताओं के. यशवंत ने कहा कि आने वाले दिनों की लड़ाई में सभी राजनैतिक दल महिलाओं की ही बात करेंगे. महिला वोटरों को रिझाने, अपनी ओर आकर्षित करने और उनका टर्नआउट बढ़ाने के खेल के ऊपर ये पूरी लड़ाई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular