spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaBudget Session 2025 PM Modi Big Claim On Win 2029 Election In...

Budget Session 2025 PM Modi Big Claim On Win 2029 Election In Lok Sabha Viksit Bharat Rahul Gandhi


PM Modi Lok Sabha Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (04 फरवरी, 2025) को लोकसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा और अपने भाषण के आखिरी में उन्होंने यहां तक कह दिया कि अभी तो ये हमारा तीसरा ही टर्म है. आने वाले सालों में काम जारी रहेगा. पीएम मोदी के इतना कहते हुए सदन में जोर-जोर से ठहाके लगने लगे.

उन्होंने कहा कि किसी भी देश को विकसित होने के लिए 20 से 25 साल का कालखंड काफी है. इसके बाद उन्होंने कहा कि अभी उनका ये तीसरा टर्म है, जरूरत पड़ी तो वो देश के विकास के लिए आगे भी सेवा देते रहेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए देश आज बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहा है. ये कोई सरकारी सपना नहीं बल्कि देश के हर नागरिक का सपना है.

‘2047 तक हम विकसित भारत होंगे’

पीएम मोदी ने कहा, “दुनिया के कई देशों ने 20 से 25 सालों में ऐसा करके दिखाया है. फिर भारत के साथ तो डेमोग्राफी, डेमोक्रेसी और डिमांड है तो हम क्यों नहीं विकसित बन सकते. 2047 तक हम ऐसा करके रहेंगे. अभी तो हमें और भी बड़े लक्ष्य प्राप्त करने हैं और हम करके ही रहेंगे. अभी तो ये हमारा तीसरा ही टर्म है (इसी दौरान सांसदों ने ठहाके लगाने शुरू कर दिए). हम देश की जरूरत के अनुसार विकसित भारत बनाने के लिए आने वाले अनेक वर्षों तक जुटे रहने वाले हैं.”

पीएम मोदी ने राहुल गांधी से कही ये बात

इस दौरान प्रधानमंत्री ने सदन में बैठे सभी सांसदों से कहा कि वही सभी दलों, सभी नेताओं और सभी देशवासियों से आग्रह करते हैं कि देश के विकास के लिए एकजुट हों. सभी दलों और नेताओं की अपनी-अपनी विचारधार हो सकती है लेकिन देश से बड़ा कुछ भी नहीं है. जब ये देश विकसित होगा तो हमारी आने वाली पीढ़ियां कहेंगी कि 2025 में एक संसद ऐसी बैठी थी कि जहां पर बैठा हुआ हर सांसद विकसित भारत के लिए काम कर रहा था.

ये भी पढ़ें: ‘संसद में झूठ दोहरा रहे’, अखिलेश, प्रियंका से शशि थरूर तक… PM मोदी के भाषण पर भड़का विपक्ष

RELATED ARTICLES

Most Popular