Tv
oi-Filmibeat Desk
(*2*)
इन
दिनों
आकांक्षा
पुरी
का
नाम
हर
तरफ
छाया
हुआ
है
और
आपको
बता
दें
कि
वह
अपनी
प्रोफेशनल
लाइफ
के
लिए
तो
चर्चा
में
बनी
ही
रहती
हैं.
लेकिन
उससे
भी
ज्यादा
वह
अपनी
निजी
जिंदगी
को
लेकर
काफी
सुर्खियों
में
रहती
हैं.
बता
दें
कि
उन्होंने
‘विघ्नहर्ता
गणेश’
सीरियल
में
पार्वती
का
किरदार
निभा
कर
काफी
ज्यादा
सुर्खियां
बटोरी
थी.
इतना
ही
नहीं
कई
बार
तो
उनकी
निजी
जीवन
को
लेकर
उनका
मजाक
भी
बना
दिया
जाता
है.
मीका
सिंह
और
आकांक्षा
की
15
साल
पुरानी
है
दोस्ती
इसी
के
साथ-साथ
आपको
बता
दें
कि
आकांक्षा
पुरी
अपने
अफेयर
के
चर्चे
को
लेकर
भी
काफी
ज्यादा
सुर्खियों
में
रहती
हैं.
उनका
नाम
कई
सारे
सितारों
के
साथ
में
जोड़ा
जा
चुका
है.
इन
दिनों
मीका
सिंह
का
नाम
उनके
साथ
में
जोड़ा
गया.
दरअसल
आपको
बता
दें
कि
वह
दोनों
15
साल
पुरानी
दोस्ती
निभा
रहे
हैं.
लेकिन
वहीं
दूसरी
तरफ
दोनों
की
लिव-इन
में
रहने
की
भी
खबरें
सामने
आई
थी.
मीका
सिंह
ने
अपनी
स्वयंवर
शो
‘मीका
दी
वोहती’
ऑर्गेनाइज
किया
था.
जहां
पर
आकांक्षा
पुरी
को
भी
देखा
गया
था
और
यहां
पर
एक्ट्रेस
ने
खिताब
अपने
नाम
किया.
लेकिन
इसके
बावजूद
भी
दोनों
ने
शादी
नहीं
की.
आकांक्षा
पुरी
ने
बिग
बॉस
ओटीटी
2
में
लिया
हिस्सा
जानकारी
के
लिए
बता
दें
कि
इन
दिनों
आकांक्षा
पुरी
बिग
बॉस
ओटीटी
2
में
नजर
आ
रही
है.
जिस
वजह
से
वह
काफी
ज्यादा
सुर्खियों
में
भी
बनी
हुई
है.
लेकिन
उनकी
लव
लाइफ
हमेशा
से
ही
चर्चा
का
विषय
बनी
रही
है.
एक
वक्त
पर
खबरें
आई
थी
कि
वह
दिवंगत
एक्टर
सिद्धार्थ
शुक्ला
को
डेट
कर
रही
हैं.
दरअसल
दोनों
की
बॉन्डिंग
काफी
ज्यादा
अच्छी
थी
और
एक
दूसरे
के
साथ
में
वह
हैंग
आउट
करते
हुए
भी
नजर
आते
थे.
जिस
वजह
से
दोनों
के
अफेयर
के
चर्चे
होने
लगे.
आकांक्षा
पुरी
और
सिद्धार्थ
शुक्ला
की
नज़दीकियां
हालांकि
आपको
बता
दें
कि
आकांक्षा
पुरी
और
सिद्धार्थ
शुक्ला
दोनों
में
से
ही
किसी
ने
भी
अपने
इस
रिश्ते
पर
आधिकारिक
बयान
नहीं
दिया.
लेकिन
उन
दोनों
की
नजदीकियों
को
देखकर
हर
यही
कयास
लगाने
लग
गया
था.
यहां
तक
की
आकांक्षा
पुरी
और
बिग
बॉस
के
कंटेस्टेंट
रह
चुके
पारस
छाबड़ा
की
अफेयर
की
खबरें
भी
उड़ी
थी.
हालांकि
बता
दें
कि
बाद
में
ब्रेकअप
की
खबरें
भी
आ
गई
थी.
बिग
बॉस
में
अब
आकांक्षा
पुरी
ने
बताया
है
कि
वह
सिंगल
हैं
और
उन्होंने
मीका
सिंह
से
शादी
नहीं
की
है.
English abstract
Bigg Boss OTT 2 fame Akanksha Puri won the Mika Di Votti show and Affair with Siddharth Shukla.
Story first revealed: Wednesday, June 21, 2023, 16:55 [IST]