spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEntertainmentDhanush and Aanand L Rai team up once more, announced new film...

Dhanush and Aanand L Rai team up once more, announced new film Tere Ishk Mein, watch teaser


bredcrumb

Information

oi-Neeti Sudha

|
dhanush-and-aanand-l-rai-team-up-again-announced-new-film-tere-ishk-mein-watch-teaser


Tere
Ishk
Mein:

साल
2013
में
आई
फिल्म
‘रांझणा’
के
साथ
धनुष
ने
बॉलीवुड
में
जो
धमाकेदार
डेब्यू
किया
था,
उसे
आज
भी
याद
किया
जाता
है।
निर्देशक
आनंद
एल
राय
के
साथ
धनुष
ने
अब
तक
दो
फिल्में
की
हैं-
रांझणा
और
अतरंगी
रे।
वहीं,
अब
इस
जोड़ी
की
तीसरी
फिल्म
का
ऐलान
कर
दिया
गया
है,
जिसका
नाम
है-
‘तेरे
इश्क
में’..

रांझणा
के
10
साल
पूरे
होने
के
मौके
पर
आनंद
एल
राय
ने
अपनी
नई
फिल्म
की
घोषणा
की
है।
इंडस्ट्री
दोबारा
से
इन
दो
पावरहाउस
द्वारा
स्क्रीन
पर
एक
बार
फिर
से
एक
मज़ेदार
और
ऐतिहासिक
प्रेम
कहानी
देखने
के
लिए
उत्सुक
है।

आज
पैन-इंडिया
के
समय
में
हिंदी
और
साउथ
इंडियन
फ़िल्म
इंडस्ट्री
के
बीच
की
लकीर
काफी
फीकी
पड़
गई
है,
लेकिन
कोई
शक
नहीं
कि
आज
से
10
साल
पहले
आनंद
एल
राय
ने
बॉलीवुड
और
साउथ
इंडस्ट्री
के
टैलेंट्स
को
एक
साथ
लाने
में
मुख्य
भूमिका
अदा
की
थी।

साथ
आई
रांझणा
की
टीम

‘तेरे
इश्क
में’
का
निर्देशन
आनंद
एल
राय
करेंगे।
जबकि
कहानी
लिखी
है
हिमांशु
शर्मा
ने,
गीतकार
हैं
इरशाद
कामिल
और
म्यूजिक
देंगे
एआर
रहमान।
जी
हां,
रांझणा
की
पूरी
टीम
एक
बार
फिर
साथ
आई
है।
लिहाजा,
इनसे
कुछ
वैसे
ही
मैजिक
की
उम्मीद
है।

फिल्म
का
अनाउंसमेंट
टीजर
भी
रिलीज
कर
दिया
है,
जहां
धनुष
की
पहली
झलक
देखी
जा
सकती
है।
साथ
ही
एक
दमदार
डायलॉग
भी
है।
दिलचस्प
बात
ये
है
कि
इस
फिल्म
को
रांझणा
की
कहानी
से
जोड़कर
दिखाया
जा
रहा
है।
फिलहाल
धनुष
की
एक
झलक
ने
ही
सोशल
मीडिया
पर
तहलका
मचा
दिया
है।
बता
दें,
ये
फिल्म
साल
2024
में
रिलीज
होगी।

  • Dhanush:एक्टिंग
    छोड़
    रहे
    या
    किसी
    नई
    फिल्म
    की
    तैयारी
    कर
    रहे,
    धनुष
    के
    नए
    लुक
    को
    देख
    फैंस
    ने
    किए
    सवाल
  • Vegetarian
    Celebs:
    चिकन-
    मटन
    तो
    दूर
    अंडे
    तक
    से
    भी
    तौबा
    करते
    हैं
    ये
    स्टार्स,
    हैरान
    करने
    वाली
    है
    पूरी
    लिस्ट
  • साउथ
    के
    ये
    स्टार्स
    हैं
    शुद्ध
    शाकाहारी,
    किसी
    ने
    बचपन
    से
    नहीं
    खाया
    तो
    किसी
    ने
    जवानी
    में
    छोड़ा
    नॉन-वेज
  • साउथ
    सुपरस्टटार
    धनुष
    ने
    अपने
    नए
    घर
    में
    किया
    गृह
    प्रेवश,
    कीमत
    सुन
    कर
    उड़
    जाएंगे
    होश
  • शाहिद
    कपूर
    से
    लेकर
    नील
    नितिन
    मुकेश
    तक,
    इन
    स्टार्स
    ने
    लव
    नहीं
    की
    है
    अरेंज
    मैरिज
  • समांथा
    से
    लेकर
    रजनीकांत
    तक,
    साउथ
    के
    वो
    एक्टर्स
    जो
    हॉलीवुड
    में
    कर
    चुके
    हैं
    काम|
  • 2023
    में
    बॉक्स
    ऑफिस
    पर
    आपस
    में
    भिड़ेंगी
    ये
    फिल्में,
    होगा
    महासंग्राम
  • अक्षय
    कुमार
    की
    ‘रक्षाबंधन’
    के
    ट्रेलर
    पर
    एक
    सप्ताह
    बाद
    आया
    राम
    चरण
    और
    धनुष
    का
    रिएक्शन!
  • ‘अतरंगी
    रे’
    की
    सफलता
    के
    बाद
    धनुष
    ने
    साइन
    किये
    बॉलीवुड
    के
    दो
    और
    बिग
    बजट
    प्रोजेक्ट्स
  • साउथ
    सुपरस्टार
    धनुष

    रजनीकांत
    की
    बेटी
    ऐश्वर्या
    की
    18
    साल
    की
    शादी
    टूटी,
    लिखा-
    हमारे
    रास्ते
    अलग
  • अक्षय,
    सारा
    और
    धनुष
    की
    ‘अतरंगी
    रे’
    ने
    किया
    धमाका,
    पहले
    दिन
    ही
    टूटा
    लक्ष्मी
    और
    हंगामा
    2
    का
    रिकॉर्ड!
  • अतरंगी
    रे
    रिव्यू-
    आनंद
    एल
    राय
    की
    अनोखी
    प्रेम
    कहानी
    में
    चमकते
    हैं
    धनुष,
    सारा
    और
    एआर
    रहमान

English abstract

Dhanush and Aanand L Rai groups up once more, announced new film titled Tere Ishk Mein. Watch the announcement teaser.

Story first printed: Wednesday, June 21, 2023, 16:50 [IST]

RELATED ARTICLES

Most Popular