Information
oi-Neeti Sudha
Tere
Ishk
Mein:
साल
2013
में
आई
फिल्म
‘रांझणा’
के
साथ
धनुष
ने
बॉलीवुड
में
जो
धमाकेदार
डेब्यू
किया
था,
उसे
आज
भी
याद
किया
जाता
है।
निर्देशक
आनंद
एल
राय
के
साथ
धनुष
ने
अब
तक
दो
फिल्में
की
हैं-
रांझणा
और
अतरंगी
रे।
वहीं,
अब
इस
जोड़ी
की
तीसरी
फिल्म
का
ऐलान
कर
दिया
गया
है,
जिसका
नाम
है-
‘तेरे
इश्क
में’..
रांझणा
के
10
साल
पूरे
होने
के
मौके
पर
आनंद
एल
राय
ने
अपनी
नई
फिल्म
की
घोषणा
की
है।
इंडस्ट्री
दोबारा
से
इन
दो
पावरहाउस
द्वारा
स्क्रीन
पर
एक
बार
फिर
से
एक
मज़ेदार
और
ऐतिहासिक
प्रेम
कहानी
देखने
के
लिए
उत्सुक
है।
आज
पैन-इंडिया
के
समय
में
हिंदी
और
साउथ
इंडियन
फ़िल्म
इंडस्ट्री
के
बीच
की
लकीर
काफी
फीकी
पड़
गई
है,
लेकिन
कोई
शक
नहीं
कि
आज
से
10
साल
पहले
आनंद
एल
राय
ने
बॉलीवुड
और
साउथ
इंडस्ट्री
के
टैलेंट्स
को
एक
साथ
लाने
में
मुख्य
भूमिका
अदा
की
थी।
साथ
आई
रांझणा
की
टीम
‘तेरे
इश्क
में’
का
निर्देशन
आनंद
एल
राय
करेंगे।
जबकि
कहानी
लिखी
है
हिमांशु
शर्मा
ने,
गीतकार
हैं
इरशाद
कामिल
और
म्यूजिक
देंगे
एआर
रहमान।
जी
हां,
रांझणा
की
पूरी
टीम
एक
बार
फिर
साथ
आई
है।
लिहाजा,
इनसे
कुछ
वैसे
ही
मैजिक
की
उम्मीद
है।
फिल्म
का
अनाउंसमेंट
टीजर
भी
रिलीज
कर
दिया
है,
जहां
धनुष
की
पहली
झलक
देखी
जा
सकती
है।
साथ
ही
एक
दमदार
डायलॉग
भी
है।
दिलचस्प
बात
ये
है
कि
इस
फिल्म
को
रांझणा
की
कहानी
से
जोड़कर
दिखाया
जा
रहा
है।
फिलहाल
धनुष
की
एक
झलक
ने
ही
सोशल
मीडिया
पर
तहलका
मचा
दिया
है।
बता
दें,
ये
फिल्म
साल
2024
में
रिलीज
होगी।
English abstract
Dhanush and Aanand L Rai groups up once more, announced new film titled Tere Ishk Mein. Watch the announcement teaser.
Story first printed: Wednesday, June 21, 2023, 16:50 [IST]
Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.