चुनाव जीतकर संसद पहुंचे सांसदों ने मंगलवार (25 जून, 2024) को लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली. 18वीं लोकसभा का पहला सत्र चल रहा है. सत्र के दूसरे दिन एआईएमआईएम पार्टी के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद बने असदुद्दीन ओवैसी ने शपथ ग्रहण के बाद जय फिलिस्तीन का नारा लगाया, जिसके बाद हंगामा मच गया है. इसे लेकर राष्ट्रपति से उनकी शिकायत की गई है और अब उनकी लोकसभा की सदस्यता पर भी बन आई है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद रविकिशन भी इसे लेकर भड़के हुए हैं और उन्होंने इसकी खूब निंदा की है.
रविकिशन ने इसे न सिर्फ संसद का काला दिन बता दिया, बल्कि यह भी कहा कि आज फिलिस्तीन के लिए नारे लग रहे हैं. कल को खालिस्तान और पाकिस्तान के भी नारे लगेंगे. हालांकि, जब उनसे जय हिंदू राष्ट्र के नारे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिया.
रविकिशन ने कहा, ‘जय फिलिस्तीन के नारे लगा रहे हैं, आप समझ सकते हैं. इस तरह का विपक्ष. अगर इन लोगों को ताकत मिल जाएगी तो जय फिलिस्तीन करेंगे, फिर जय खालिस्तान करेंगे, जय पाकिस्तान करेंगे.’ जय हिंदू राष्ट्र के नारों के सवाल पर रविकिशन ने कहा कि हिंदू राष्ट्र की कल्पना न तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है. उन्होंने सबका साथ सबका विकास किया है. किसी माननीय सांसद ने बोला होगा, लेकिन जिस तरह से ओवैसी जैसे नेता, जिनकी खुद की पार्टी है, वो जय फिलिस्तीन बोलें तो इससे बड़ा काला दिन सदन का और इस सबसे बड़ी पंचायत का नहीं हो सकता है.
उत्तर प्रदेश के बरेली, गाजियाबाद और मेरठ से सांसदों ने भी लोकसभा की सदस्यता की शपथ लेते हुए जय हिंदू राष्ट्र और जय श्री राम के नारे लगाए. इसे लेकर विपक्षी सांसदों ने आपत्ति जताई. धारावाहिक ‘रामायण’ में राम का रोल निभाने वाले अरणु गोविल मेरठ से सांसद बने हैं. जब वह लोकसभा की सदस्यता के लिए शपथ ग्रहण करने के लिए खड़े हुए तो सदन में मौजूद लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए. उन्होंने भी जय श्री राम का नारा लगाया.
यह भी पढ़ें:-
Asaduddin Owaisi News: असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में ऐसा क्या कर दिया, राष्ट्रपति से हो गई शिकायत