The #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing MistakesThe #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing Mistakes
HomeIndiaAhmedabad Plane Crash News Ceo Campbell Wilson Statement copy to American Airlines...

Ahmedabad Plane Crash News Ceo Campbell Wilson Statement copy to American Airlines speech CEO message air india ceo viral speech video


Campbell Wilson Statement Controversy: एअर इंडिया के CEO कैंपबेल विल्सन ने अहमदाबाद विमान हादसे के बाद जो वीडियो संदेश जारी किया. उसमें उन्होंने कहा, “मैं अहमदाबाद से यह संदेश दे रहा हूं. कल यहां से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद लंदन के गैटविक जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह बेहद दुख की बात है कि मेरी पहली जानकारी के बाद अब यह पुष्टि हो गई है कि विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत हो चुकी है.”

CEO विल्सन ने कहा, “मैंने आज सुबह खुद दुर्घटनास्थल का दौरा किया. जो कुछ देखा, उससे दिल बहुत भारी हो गया. मैंने सरकार के अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें भरोसा दिलाया है कि एअर इंडिया इस जांच में पूरी तरह से पारदर्शिता रखेगा और हर स्तर पर सहयोग करेगा.”

CEO विल्सन के मैसेज का वीडियो हुआ वायरल

CEO विल्सन के इस संवेदनशील मैसेज की शुरुआत में लोगों ने सराहना की, लेकिन जल्द ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सोशल मीडिया यूजर्स ने यह पाया कि यह बयान हूबहू उस बयान जैसा है जो अमेरिकन एयरलाइंस के CEO रॉबर्ट आइज़म ने इसी साल 30 जनवरी 2025 को एक American Eagle विमान हादसे के बाद दिया था. 


क्या हैं दोनों वीडियो में समानताएं?

दोनों वीडियो में शब्दों का चुनाव, भावनाओं की प्रस्तुति और यहां तक कि टोन और बोलने का अंदाज भी बहुत हद तक समान है. लोगों का कहना है कि विल्सन का वीडियो एक तरह से कॉपी-पेस्ट जैसा लगता है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने दोनों वीडियो क्लिप्स को साथ दिखाते हुए तुलना की है.

ये भी पढ़ें-

अगर पाकिस्तान ने फिर किया अटैक तो कैसे निपटेगा भारत? S-400 के लिए उठाया ऐसा कदम सुनकर उड़ जाएंगे चीन के होश



RELATED ARTICLES

Most Popular