Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट का एक अहम रनवे 10/28 को आज 15 जून से 15 सितंबर 2025 तक अपग्रेड करने के लिए अस्थायी रूप से बंद किया जा रहा है. इस फैसले का असर जहां कुछ फ्लाइट्स पर पड़ेगा, वहीं आने वाले समय, खासकर फॉग वाले मौसम में इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है. इस पूरे प्रोजेक्ट को लेकर दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) के सीईओ विदेह जयपुरियार ने एबीपी न्यूज को जानकारी दी.
DIAL के सीईओ विदेह के अनुसार रनवे 10/28 पर दो बड़े तकनीकी बदलाव किए जा रहे हैं. पहला, इस रनवे पर लगा पुराना इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) अब अपडेट किया जा रहा है, जिससे विमानों की लैंडिंग और टेक-ऑफ की प्रक्रिया ज्यादा सटीक और सुरक्षित होगी.दूसरा, कैटिगरी 3-B (CAT 3B) सिस्टम, जो फॉग में कम विजिबिलिटी के बावजूद विमानों को लैंड कराने में मदद करता है, अब रनवे के “10” वाले हिस्से पर भी लगाया जा रहा है. अभी तक इस साइड पर यह सुविधा नहीं थी, जिससे कोहरे के समय परेशानी होती थी.
रनवे बंद होने का यात्रियों पर क्या असर होगा?
CEO विदेह ने बताया कि रनवे के बंद रहने से दिल्ली एयरपोर्ट की कुल उड़ानों में लगभग 7% का असर पड़ेगा. 43 Arrivals और 43 Departures फ्लाइट्स के टाइमिंग बदले गए हैं, जिसे एयरलाइंस ने एडजस्ट कर लिया है. इसके अलावा 57 Arrivals और 57 Departures उड़ानों को कैंसिल करना पड़ा हालांकि DIAL के सीईओ का कहना है कि यह असर यानी फ्लाइट कैंसिल बहुत न्यूनतम है क्योंकि ये सामान्य दिनों में भी 3-5% तक देखा जाता है. इस बार खास ध्यान रखा गया है कि यात्रियों को एडवांस में ही सभी बदलावों की जानकारी दे दी जाए, ताकि वे अपना ट्रैवल प्लान उसी हिसाब से बना सकें.
आने वाले दिनों में यात्रियों को मिलेगा आराम
भले ही अगले तीन महीनों के लिए दिल्ली एयरपोर्ट का रनवे 10/28 बंद रहेगा और यात्रियों को कुछ असुविधा होगी, लेकिन आने वाले कोहरे के मौसम में इस रनवे के अपग्रेड होने से फ्लाइट्स की लेट लतीफी और रद्द होने जैसी परेशानियां काफी हद तक कम हो जाने की संभावना है.

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.