spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEntertainmentVipul Shah reveals why he stopped working with Akshay Kumar after doing...

Vipul Shah reveals why he stopped working with Akshay Kumar after doing back to back 4 films


bredcrumb

Information

oi-Neeti Sudha

|
vipul-shah-reveals-why-he-stopped-working-with-akshay-kumar-after-doing-back-to-back-4-films


Vipul
Shah
on
Akshay
Kumar:

अक्षय
कुमार
और
निर्माता-निर्देशक
विपुल
शाह
ने
एक
वक्त
पर
कई
फिल्मों
पर
साथ
काम
किया
था।
साल
2002
में
आई
फिल्म
आंखे
विपुल
शाह
की
बतौर
निर्देशक
पहली
फिल्म
थी,
जिसमें
वो
और
अक्षय
पहली
बार
साथ
जुड़े।
इसके
बाद
दोनों
ने
चार
और
फिल्मों
कीं।

हाल
ही
में
एक
इंटरव्यू
के
दौरान
विपुल
शाह
ने
अक्षय
कुमार
के
साथ
अपनी
फिल्मों
को
लेकर
बातें
और
बताया
कि
अब
दोनों
साथ
फिल्में
क्यों
नहीं
कर
रहे
हैं।
विपुल
ने
कहा
कि
उन्होंने
और
अक्षय
कुमार
ने
बहुत
लंबे
समय
तक
लगातार
बिना
रुके
साथ
काम
किया।
एक
वक्त
ऐसा
भी
था
जब
वो
अक्षय
की
शैली
को
ध्यान
में
रखते
हुए
अपने
किरदार
लिखना
शुरू
करते
थे।

मेरे
और
अक्षय
के
बीच
कोई
अनबन
नहीं
है

लेकिन
फिर
उन्हें
महसूस
हुआ
कि
उन्हें
दूसरे
अभिनेताओं
के
साथ
भी
काम
करना
चाहिए।
अक्षय
कुमार
के
साथ
लड़ाई
की
अफवाहों
पर
विपुल
शाह
ने
कहा,
“ऐसा
कुछ
नहीं
है।
हम
दोनों
के
बीच
कोई
अनबन
नहीं
है।
मैं
किसी
से
नहीं
लड़ता
हूं।
मैं
बहुत
शांतिप्रिय
और
खुशमिजाज
इंसान
हूं।
मेरे
पूरे
करियर
में
कभी
कोई
लड़ाई
नहीं
हुई।
इंडस्ट्री
में
क्या
होता
है
कि
जब
आप
किसी
के
साथ
काम
करने
से
ब्रेक
लेते
हैं,
तो
लोग
मानते
हैं
कि
कुछ
हुआ
होगा
वर्ना
वो
एक
साथ
काम
क्यों
नहीं
करते!”

बैक टू बैक 5 फ्लॉप देने पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'बॉक्स ऑफिस बहुत मायने रखता है'बैक
टू
बैक
5
फ्लॉप
देने
पर
अक्षय
कुमार
ने
तोड़ी
चुप्पी,
बोले-
‘बॉक्स
ऑफिस
बहुत
मायने
रखता
है’

साल
2002
में
आई
फिल्म
आंखे
के
बाद,
विपुल
शाह
और

अक्षय
कुमार
ने
वक्त:

रेस
अगेंस्ट
टाइम
(2005),
नमस्ते
लंदन
(2007)
और
एक्शन
रिप्ले
(2010)
जैसी
फिल्मों
में
साथ
काम
किया
है।

आंखे
की
सीक्वल
का
हिस्सा
नहीं
बनना
है

अक्षय
के
साथ
फिल्म
की
बात
पर
निर्देशक
ने
कहा,
जब
भी
समय
और
प्रोजेक्ट
सही
होगा,
वह
अक्षय
के
साथ
फिर
से
काम
करेंगे।
हालांकि,
जब
उनसे
पूछा
गया
कि
क्या
वह
आंखें
सीक्वल
का
हिस्सा
होंगे,
तो
विपुल
शाह
ने
कहा
कि
वह
नहीं
होंगे।
2002
की
फिल्म
का
निर्देशन
विपुल
ने
किया
था
और
इसमें
अमिताभ
बच्चन,
अक्षय
कुमार,
अर्जुन
रामपाल,
सुष्मिता
सेन
और
परेश
रावल
ने
मुख्य
भूमिकाएं
निभाई
थीं।

आंखे
की
सीक्वल
पर
विपुल
ने
कहा,
“यदि
आंखें
2
बन
भी
रही
है,
तो
भी
मैं
इसका
हिस्सा
नहीं
बनने
जा
रहा
हूं।
मैंने
निर्माता
को
स्क्रिप्ट
का
कॉपीराइट
दिया
था।
उस
वक्त
मैं
प्रोड्यूसर
नहीं
था,
मैं
सिर्फ
फिल्म
का
डायरेक्टर
था।
और
अब,
मैं
इसमें
शामिल
नहीं
होना
चाहता।”

  • Akshay
    Kumar:
    बैक
    टू
    बैक
    5
    फ्लॉप
    देने
    पर
    अक्षय
    कुमार
    ने
    तोड़ी
    चुप्पी,
    बोले-
    ‘बॉक्स
    ऑफिस
    बहुत
    मायने
    रखता
    है’
  • Akshay
    Kumar:
    अगले
    3
    महीने
    में
    अक्षय
    कुमार
    की
    3
    फिल्में
    होगीं
    रिलीज,
    बॉक्स
    ऑफिस
    पर
    कमबैक
    की
    तैयारी!
  • अक्षय
    कुमार
    और
    परिणीति
    चोपड़ा
    की
    अगली
    फिल्म
    की
    रिलीज
    डेट
    का
    ऐलान,
    जानें
    कब
    देगी
    सिनेमाघरों
    में
    दस्तक
  • अक्षय
    कुमार
    और
    रेखा
    का
    सबसे
    बोल्ड
    लव
    मेकिंग
    सीन,
    जिसे
    देखकर
    सब
    रह
    गए
    हैरान,
    रवीना
    टंडन
    थीं
    आगबबूला
  • अक्षय
    की
    ‘बीवी’,
    सलमान
    की
    ‘बहन’,
    शादी
    के
    बाद
    अचानक
    पर्दे
    से
    गायब
    हुई
    सैनिक
    की
    ये
    हसीना
  • (*4*)
    Field
    Workplace
    Conflict:
    11
    अगस्त
    को
    बॉक्स
    ऑफिस
    मचेगा
    गदर,
    अक्षय
    कुमार-
    रणबीर
    कपूर
    को
    पटकनी
    देने

    रही
    हैं
    सनी
    देओल
  • OMG
    2:
    अक्षय
    कुमार
    की
    नई
    फिल्म
    की
    रिलीज
    डेट
    आउट,
    सनी
    देओल
    और
    रणबीर
    कपूर
    से
    लेंगे
    तगड़ी
    टक्कर!
  • ‘अक्षय
    कुमार
    ने
    मेरा
    इस्तेमाल
    किया..
    मुझे
    धोखा
    दिया’,
    शिल्पा
    शेट्टी
    का
    सबसे
    विस्फोटक
    इंटरव्यू
  • अक्षय
    कुमार
    के
    कारण
    जब
    पत्नी
    ट्विंकल
    खन्ना
    जाने
    वाली
    थी
    जेल,
    खुलेाम
    करने
    लगी
    थी
    ऐसी
    हरकत
    कि…
  • अक्षय
    कुमार
    VS
    अरशद
    वारसी:
    जॉली
    एलएलबी
    3
    को
    लेकर
    बड़ी
    अपडेट,
    एक्टर
    ने
    बताई
    शूटिंग
    डिटेल्स
  • शिल्पा
    शेट्टी
    के
    कारण
    हुआ
    खूब
    ड्रामा,
    एक्स
    BF
    अक्षय
    कुमार
    को
    मारने
    पर
    आतुर
    हो
    गया
    था
    ये
    हीरो
  • जामा
    मस्जिद
    में
    हो
    रही
    है
    ‘शंकरा’
    की
    शूटिंग!
    लोकेशन
    पर
    पहुंचे
    अक्षय
    कुमार
    के
    साथ
    हुआ
    कुछ
    ऐसा
    कि…

English abstract

Vipul Shah just lately talked about why he does not work with Akshay Kumar anymore after giving many hits collectively.

Story first revealed: Wednesday, June 21, 2023, 15:40 [IST]

RELATED ARTICLES

Most Popular