Information
oi-Neeti Sudha
Vipul
Shah
on
Akshay
Kumar:
अक्षय
कुमार
और
निर्माता-निर्देशक
विपुल
शाह
ने
एक
वक्त
पर
कई
फिल्मों
पर
साथ
काम
किया
था।
साल
2002
में
आई
फिल्म
आंखे
विपुल
शाह
की
बतौर
निर्देशक
पहली
फिल्म
थी,
जिसमें
वो
और
अक्षय
पहली
बार
साथ
जुड़े।
इसके
बाद
दोनों
ने
चार
और
फिल्मों
कीं।
हाल
ही
में
एक
इंटरव्यू
के
दौरान
विपुल
शाह
ने
अक्षय
कुमार
के
साथ
अपनी
फिल्मों
को
लेकर
बातें
और
बताया
कि
अब
दोनों
साथ
फिल्में
क्यों
नहीं
कर
रहे
हैं।
विपुल
ने
कहा
कि
उन्होंने
और
अक्षय
कुमार
ने
बहुत
लंबे
समय
तक
लगातार
बिना
रुके
साथ
काम
किया।
एक
वक्त
ऐसा
भी
था
जब
वो
अक्षय
की
शैली
को
ध्यान
में
रखते
हुए
अपने
किरदार
लिखना
शुरू
करते
थे।
मेरे
और
अक्षय
के
बीच
कोई
अनबन
नहीं
है
लेकिन
फिर
उन्हें
महसूस
हुआ
कि
उन्हें
दूसरे
अभिनेताओं
के
साथ
भी
काम
करना
चाहिए।
अक्षय
कुमार
के
साथ
लड़ाई
की
अफवाहों
पर
विपुल
शाह
ने
कहा,
“ऐसा
कुछ
नहीं
है।
हम
दोनों
के
बीच
कोई
अनबन
नहीं
है।
मैं
किसी
से
नहीं
लड़ता
हूं।
मैं
बहुत
शांतिप्रिय
और
खुशमिजाज
इंसान
हूं।
मेरे
पूरे
करियर
में
कभी
कोई
लड़ाई
नहीं
हुई।
इंडस्ट्री
में
क्या
होता
है
कि
जब
आप
किसी
के
साथ
काम
करने
से
ब्रेक
लेते
हैं,
तो
लोग
मानते
हैं
कि
कुछ
हुआ
होगा
वर्ना
वो
एक
साथ
काम
क्यों
नहीं
करते!”
बैक
टू
बैक
5
फ्लॉप
देने
पर
अक्षय
कुमार
ने
तोड़ी
चुप्पी,
बोले-
‘बॉक्स
ऑफिस
बहुत
मायने
रखता
है’
साल
2002
में
आई
फिल्म
आंखे
के
बाद,
विपुल
शाह
और
अक्षय
कुमार
ने
वक्त:
द
रेस
अगेंस्ट
टाइम
(2005),
नमस्ते
लंदन
(2007)
और
एक्शन
रिप्ले
(2010)
जैसी
फिल्मों
में
साथ
काम
किया
है।
आंखे
की
सीक्वल
का
हिस्सा
नहीं
बनना
है
अक्षय
के
साथ
फिल्म
की
बात
पर
निर्देशक
ने
कहा,
जब
भी
समय
और
प्रोजेक्ट
सही
होगा,
वह
अक्षय
के
साथ
फिर
से
काम
करेंगे।
हालांकि,
जब
उनसे
पूछा
गया
कि
क्या
वह
आंखें
सीक्वल
का
हिस्सा
होंगे,
तो
विपुल
शाह
ने
कहा
कि
वह
नहीं
होंगे।
2002
की
फिल्म
का
निर्देशन
विपुल
ने
किया
था
और
इसमें
अमिताभ
बच्चन,
अक्षय
कुमार,
अर्जुन
रामपाल,
सुष्मिता
सेन
और
परेश
रावल
ने
मुख्य
भूमिकाएं
निभाई
थीं।
आंखे
की
सीक्वल
पर
विपुल
ने
कहा,
“यदि
आंखें
2
बन
भी
रही
है,
तो
भी
मैं
इसका
हिस्सा
नहीं
बनने
जा
रहा
हूं।
मैंने
निर्माता
को
स्क्रिप्ट
का
कॉपीराइट
दिया
था।
उस
वक्त
मैं
प्रोड्यूसर
नहीं
था,
मैं
सिर्फ
फिल्म
का
डायरेक्टर
था।
और
अब,
मैं
इसमें
शामिल
नहीं
होना
चाहता।”
English abstract
Vipul Shah just lately talked about why he does not work with Akshay Kumar anymore after giving many hits collectively.
Story first revealed: Wednesday, June 21, 2023, 15:40 [IST]