Television
oi-Neelam Tripathi

Urfi
Javed
Video:
फैशन
क्वीन
और
अपने
अटपटे
स्टाइल
से
लोगों
को
हैरान
करने
वाली
उर्फी
जावेद
ने
एक
बार
फिर
से
लोगों
को
अपने
फैशन
चॉइस
से
हैरान
कर
दिया
है।
इस
बार
वो
फिर
से
हाजिर
हैं
एक
नई
ड्रेस
के
साथ
और
इस
ड्रेस
को
देखकर
हर
कोई
हैरान
हो
रहा
है।
उर्फी
की
नई
ड्रेस
उर्फी
जावेद
ने
हाल
ही
में
सोशल
मीडिया
पर
कर
वीडियो
शेयर
किया
है
और
इस
वीडियो
में
वो
अपने
अनोखे
आउटफिट
के
साथ
नजर
आ
रही
हैं।
उर्फी
जावेद
ने
जो
वीडियो
शेयर
किया
है
उसमें
वो
टेलीफोन
ड्रेस
में
नजर
आ
रही
हैं।
एक्ट्रेस
टेलीफोन
वायर
से
स्कर्ट
और
क्रॉपटॉप
बना
रखा
है
ब्रेस्ट
एरिया
पर
उन्होंने
फोन
के
फेक
रिसीवर
भी
चिपका
रखे
हैं।
उर्फी
ने
कानों
के
ईयरिंग
के
लिए
भी
फोन
की
वायर
चिपका
रखी
है।
यह
भी
पढ़ें-
कैंसर
को
हराने
के
बाद
भी
इस
एक्ट्रेस
की
जिंदगी
हो
गई
है
नर्क
जैसी,
हड्डी
टूटने
का
लगा
रहता
है
डर
खुद
को
कहा
ड्रीमगर्ल
इस
वीडियो
को
शेयर
करते
हुए
उर्फी
जावेद
आयुष्मान
खुराना
की
आने
वाली
फिल्म
‘ड्रीमगर्ल
2’
को
प्रमोट
कर
रही
हैं
और
बता
रही
हैं
कि
उन्हें
इस
फिल्म
का
बेसब्री
से
इंतजार
है।
यही
नहीं,
उर्फी
जावेद
ने
बातों
ही
बातों
में
खुद
को
ड्रीमगर्ल
तक
कह
दिया,
जिसके
बाद
लोग
उनको
ट्रोल
भी
करने
लगे।
एयरपोर्ट
पर
हुई
लड़ाई
आपको
बता
दें,
इससे
पहले
उर्फी
जावेद
एयरपोर्ट
पर
एक
शख्स
से
लड़ते
हुए
नजर
आई
थीं।
र्फी
को
बैकलैस
रिस्क
आउटफिट्स
में
देखते
ही
एक
शख्स
कमेंट
करते
हुए
कहता
है
इंडिया
का
नाम
खराब
कर
रखा
है,
ऐसे
कपड़े
पहनती
है।
ये
सुनते
ही
उर्फी
इस
शख्स
पर
भड़क
उठती
हैं
और
कहती
हैं
कि
आपके
बाप
का
कुछ
जा
रहा
है??
नहीं
जा
रहा
ना
आपके
बाप
का…
अंकल
जाओ
अपना
काम
करो…
इसी
बीच
उर्फी
की
बहन
इस
लड़ाई
को
शांत
करती
दिखाई
दे
रही
हैं।
उर्फी
का
ये
वीडियो
आग
की
तरह
वायरल
हो
गया
है
और
तमाम
लोग
उर्फी
के
इस
बेबाक
अंदाज
को
काफी
पसंद
कर
रहे
हैं।
English summary
Urfi Javed wore telephone dress to become dream girl uorfi new outfit.
Story first published: Thursday, July 27, 2023, 15:13 [IST]

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.