Information
oi-Kanchan Goyal

सैफ
अली
खान
को
बॉलीवुड
का
नवाब
कहा
जाता
है
और
आपको
बता
दें
कि
उन्होंने
पहली
शादी
अमृता
सिंह
के
साथ
की
थी।
जिनसे
उन्हें
दो
बच्चे
सारा
अली
खान
और
इब्राहिम
अली
खान
हुए।
बता
दें
कि
सैफ
अली
खान
की
बेटी
सारा
अली
खान
इन
दिनों
बॉलीवुड
की
जानी
मानी
हसीना
बन
चुकी
है।
सोशल
मीडिया
पर
भी
सारा
अली
खान
को
काफी
एक्टिव
देखा
जाता
है।
साथ
ही
वह
अपनी
फिटनेस
को
लेकर
भी
काफी
एक्टिव
रहती
हैं।
लेकिन
हाल
ही
में
सारा
अली
खान
की
बचपन
की
एक
वीडियो
तेजी
से
वायरल
हो
रही
है।
जिसमें
उनके
साथ
में
सैफ
अली
खान
भी
नजर
आए।
शूटिंग
छोड़
बेटी
से
मिलने
पहुंचे
सैफ
वायरल
वीडियो
में
देखा
जा
सकता
है
कि
सारा
अली
खान
अपने
पिता
सैफ
अली
खान
के
फ़िल्म
सेट
पर
गईं।
उस
समय
सिर्फ
वहसाल
भर
की
ही
होंगी।
इस
दौरान
उनके
पिता
यानी
कि
सैफ
अली
खान
शूटिंग
को
छोड़
अपनी
बेटी
सारा
से
मिलने
पहुंचे।
इस
वीडियो
में
वह
अपनी
प्यारी
बेटी
सारा
को
पानी
पिलाते
हुए
नजर
आए।
लेकिन
नन्ही
सी
सारा
अली
खान
खेलने
में
इतना
ज्यादा
बिजी
थी
कि
वह
पानी
पीना
ही
नहीं
चाहती
थी।
बचपन
की
वीडियो
में
सारा
का
दिखा
क्यूट
लुक
जैसे
ही
सारा
अली
खान
के
बचपन
का
वीडियो
इंटरनेट
पर
आया,
वैसे
ही
यह
खूब
वायरल
हुआ।
इतना
ही
नहीं
फैन्स
द्वारा
भी
उन्हें
खूब
प्यार
मिला।
वीडियो
के
कमेंट
बॉक्स
में
भी
ढेर
सारा
प्यार
देखने
को
मिला
है।
कोई
तो
एक्ट्रेस
को
डॉल
बता
रहा
है
तो
कोई
उन्हें
क्यूट
कह
रहा
है।
वैसे
भी
सारा
इस
वीडियो
में
सच
में
काफी
प्यारी
नजर
आ
रही
है।
सारा
अली
खान
का
वर्क
फ्रंट
लेकिन
अगर
हम
सारा
अली
खान
के
वर्क
फ्रंट
की
बात
करते
हैं
तो
आपको
बता
दें
कि
उन्होंने
साल
2018
में
फिल्म
‘केदारनाथ’
से
अपना
बॉलीवुड
डेब्यू
किया।
इस
फिल्म
में
उनके
साथ
में
सुशांत
सिंह
राजपूत
थे।
बॉक्स
ऑफिस
पर
भी
एक्ट्रेस
की
पहली
फिल्म
ने
को
दर्शकों
द्वारा
ठीक-ठाक
रिस्पांस
दिया
गया।
लेकिन
हाल
ही
में
एक्ट्रेस
की
ज़रा
हटके,
ज़रा
बचके
फ़िल्म
रिलीज़
हुई।
जिसमे
उनके
साथ
विक्की
कौशल
नज़र
आए।
बता
दें
कि
दर्शकों
से
उनकी
इस
फ़िल्म
को
काफ़ी
प्यार
मिला।
English abstract
Sara ali khan childhood video with her father saif ali khan from film set gone viral on internet.

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.