spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaSaif Ali Khan Attack Who Is Encounter Specialist Daya Nayak Seen At...

Saif Ali Khan Attack Who Is Encounter Specialist Daya Nayak Seen At Actor’s Home


Saif Ali Khan News: अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर बुधवार (15 जनवरी)  देर रात एक हमलावर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.अधिकारियों ने बताया कि खान (54) को इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना उनके बांद्रा स्थित आवास पर रात करीब ढाई बजे घटी. 

सैफ की पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर की टीम ने एक बयान में कहा, “सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर खान के घर में कल रात चोरी की कोशिश की गई. सैफ के हाथ में चोट लगी है, जिसके इलाज के लिए वह अस्पताल में हैं.परिवार के बाकी सदस्य ठीक हैं.”

सैफ अली खान की टीम ने जारी किया बयान

सैफ अली खान के जनसंपर्क प्रतिनिधि ने भी बयान में कहा कि उनके आवास पर चोरी का प्रयास किया गया था.  प्रतिनिधि ने कहा, ‘‘वह फिलहाल अस्पताल में हैं और उनकी सर्जरी की जा रही है. हम मीडिया और प्रशंसकों से धैर्य रखने का अनुरोध करते हैं. यह पुलिस का मामला है और हम आपको स्थिति से अवगत कराते रहेंगे.’’

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक ने की जांच

वहीं, इस घटना के बाद मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक को क्राइम ब्रांच के अधिकारियों की पूरी टीम के साथ सैफ अली खान के घर पर देखा गया. उन्होंने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. वहीं,अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर मुंबई डीसीपी दीक्षित गेदाम का बयान सामने आया है. 

उन्होंने मीडिया को बताया कि कल रात दो- तीन बजे हमें सूचना मिली कि अभिनेता सैफ अली खान पर हमला हुआ है.  पुलिस ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. हम मामले की जांच में जुटे हुए हैं. हम इस पूर मामले की कई पहलुओं से जांच कर रहे हैं. 

जानें कौन हैं दया नायक 

दया नायक मुंबई पुलिस के एक अधिकारी हैं जिन्हें ‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ के रूप में जाना जाता है. वे 1995 में प्रशिक्षु के रूप में पुलिस बल में शामिल हुए और 1996 में जुहू पुलिस स्टेशन में तैनात हुए. दया नायक ने मुठभेड़ों में 80 से अधिक अपराधियों को मार गिराया है. वो वर्तमान में मुंबई पुलिस अपराध शाखा में कार्यरत हैं. सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग के मामले में भी वो भी मुंबई पुलिस के अन्य अधिकारियों के साथ नजर आए थे. 

RELATED ARTICLES

Most Popular