spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEntertainmentpriyanka chopra starrer 7 khoon maaf film based on killer women available...

priyanka chopra starrer 7 khoon maaf film based on killer women available on Netflix


Web Series

oi-Kushmita Rana

Priyanka Chopra 7 Khoon Maaf


Priyanka
Chopra
7
Khoon
Maaf:

फिल्म
इंडस्ट्री
में
हॉरर
फिल्में
अक्सर
अपना
दबदबा
बनाए
रखती
हैं।
लेकिन
अभी
से
13
साल
पहले
एक
ऐसी
फिल्म
रिलीज
हुई
थी
जिसकी
कहानी
इतनी
ज्यादा
यूनिक
थी
कि
इसने
काफी
ज्यादा
चर्चा
बटोरी।
आज
एक
दशक
बाद
भी
इस
फिल्म
का
दर्शकों
के
बीच
में
उतना
ही
क्रेज
है
जितना
पहले
था।

दरअसल
हम
बात
कर
रहे
हैं
फिल्म
सात
खून
माफ
की।
जैसे
आज
भी
आप
ओटीटी
प्लेटफॉर्म
पर
बहुत
ही
आसानी
से
देख
सकते
हैं।
इस
फिल्म
में
प्रियंका
चोपड़ा
को
लीड
किरदार
में
देखा
गया।
उनके
अलावा
अन्नू
कपूर,
जॉन
अब्राहम,
इरफान
खान,
नील
नितिन
मुकेश
और
कई
अन्य
सितारे
भी
नजर
आए
थे।

1 हीरो और 5 हीरोइन की इस फ़िल्म ने मेकर्स को कर दिया था मालामाल, बॉक्स ऑफिस बना दिया नोट छापने की मशीन1
हीरो
और
5
हीरोइन
की
इस
फ़िल्म
ने
मेकर्स
को
कर
दिया
था
मालामाल,
बॉक्स
ऑफिस
बना
दिया
नोट
छापने
की
मशीन

दरअसल
इस
फिल्म
की
कहानी
सुजैन
नाम
की
एक
महिला
के
इर्द-गिर्द
घूमती
हुई
नजर
आई।
जो
की
जिंदगी
में
सिर्फ
प्यार
चाहती
थी
और
इसके
लिए
वह
अपनी
जिंदगी
में
एक
दो
नहीं
बल्कि
चार
पुरुषों
से
शादी
कर
लेती
है।
लेकिन
इसके
बावजूद
भी
उसे
सच्चा
प्यार
नहीं
मिलता।
हालांकि
वह
तलाक
का
रास्ता
चुनते
बिना
अपने
एक-एक
पति
को
मौत
के
घाट
उतार
देती
है।

इस
फिल्म
में
कई
सारे
चीज
तो
बहुत
ही
ज्यादा
भयानक
नजर
आते
हैं
और
इन्हें
देखकर
रोंगटे
भी
खड़े
हो
जाते
हैं।
बता
दें
कि
इस
फिल्म
की
कहानी
को
सुजैन्स
7
हस्बैंडस
पर
आधारित
लिखा
गया
है।
सुजैन
सातवीं
शादी
किस
करती
है
यह
देखना
काफी
दिलचस्प
है।
फिल्म
की
एक
हटके
कहानी
ने
दर्शकों
के
दिलों
को
छू
लिया।

'रुकिए, सोनाक्षी-जहीर का बच्चा होने दीजिए...' स्वरा भास्कर का फूटा गुस्सा- शादी को लव जिहाद...‘रुकिए,
सोनाक्षी-जहीर
का
बच्चा
होने
दीजिए…’
स्वरा
भास्कर
का
फूटा
गुस्सा-
शादी
को
लव
जिहाद…

7
खून
माफ
फिल्म
को
विशाल
भारद्वाज
द्वारा
निर्देशित
किया
गया।
फिल्म
में
प्रियंका
चोपड़ा
ने
65
साल
की
एक
महिला
का
रोल
निभाया
और
उनके
किरदार
की
काफी
तारीफ
भी
हुई।इस
फिल्म
को
आईएमडीबी
से
10
में
से
6.3
की
रेटिंग
मिली।हालांकि
अगर
आप
इस
फिल्म
को
देखना
चाहते
हैं
तो
यह
नेटफ्लिक्स
पर
अवेलेबल
है।

Story first published: Thursday, June 20, 2024, 23:05 [IST]



Source link

RELATED ARTICLES

Most Popular