spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaprayagraj maha kumbh 2025 rajya sabha mp sudha murthy says god give...

prayagraj maha kumbh 2025 rajya sabha mp sudha murthy says god give yogi ji long life 


Sudha Murthy at Prayagraj Maha Kumbh:  प्रयागराज महाकुंभ में देश और विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और संगम में स्नान कर रहे हैं. राज्यसभा सांसद और समाजसेवी सुधा मूर्ति भी महाकुंभ में हैं. उन्होंने कहा कि वह तीन दिन पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान करेंगी और पूर्वजों को तर्पण देंगी. इस दौरान महाकुंभ की व्यवस्था देखकर वो काफी खुश हुईं और उन्होंने सीएम योगी की लंबी उम्र होने की कामना की. 

मीडिया से बात करते हुए सुधा मूर्ति ने कहा कि मैंने तीन दिनों की मन्नत मांगी है. हमारे नाना जी, नानी जी, दादाजी कोई यहां नहीं आ सके. हम कर्नाटक से आए हैं. उस समय उनके लिए मुमकिन नहीं था. मुझे उनके नाम का तर्पण देना है. इसीलिए मैंने तीन दिन का व्रत लिया है कि तीन दिन नहाएंगे और तर्पण देंगे. 

सीएम योगी को लंबी उम्र दे भगवान: सुधा मूर्ति 

राज्यसभा सांसद मूर्ति ने कहा कि भगवान और गंगा मैया के आशीर्वाद से महाकुंभ में शामिल होने का अवसर मिला है. उन्होंने कहा कि मुझे यहां बहुत आनंद आ रहा है. इधर बहुत अच्छी व्यवस्था है. पुलिस ने सीएम योगी के नेतृत्व में इतना अच्छा किया है निशुल्क लोगों के लिए. भगवान सीएम योगी को लंबी उम्र दे. 

 

करोड़ों श्रद्धालु कर चुके हैं स्नान 

13 जनवरी से शुरू हुए प्रयागराज महाकुंभ में अबतक करोड़ों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं. योगी सरकार ने इस महाकुंभ के आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था को बहुत मजबूत किया है. हजारों की संख्या में सुरक्षा कर्मी, पैरामिलिट्री फोर्स तैनात किए गए हैं. महाकुंभ में किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो, इसके लिए ड्रोन से निगरानी की जा रही है. यह महाकुंभ मेला 26 फरवरी तक रहेगा.



RELATED ARTICLES

Most Popular