spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEntertainmentOscar winning Actor Kevin Spacey cleared of all nine charges of sexual...

Oscar winning Actor Kevin Spacey cleared of all nine charges of sexual assault, began to cry in the dock



News oi-Neeti Sudha |

Published: Thursday, July 27, 2023, 11:52 [IST]

Kevin
Spacey
acquitted
of
sexual
offence
charges:
64
वर्षीय
हॉलीवुड
एक्टर
केविन
स्पेसी
को
यौन
उत्पीड़न
के
नौ
आरोपों
से
बरी
कर
दिया
गया
है।
स्पेसी
के
खिलाफ
2001
से
2013
के
बीच
चार
पुरुषों
से
जुड़े
नौ
यौन
आरोपों
में
मुकदमा
चल
रहा
था,
जिनमें
कोर्ट
ने
उन्हें
दोषी
नहीं
पाया।
कोर्ट
का
फैसला
सुनते
ही
केविन
स्पेसी
रोने
लगे।
उन्होंने
नौ
पुरुषों
और
तीन
महिला
जूरी
सदस्यों
को
“धन्यवाद”
कहा।
फिर
कटघरे
से
निकलकर
उन्होंने
अपने
वकीलों
से
हाथ
मिलाया।
फैसले
के
बाद
स्पेसी
ने
मीडिया
में
दिया
बयान
कोर्ट
से
निकलकर,
स्पेसी
ने
मीडिया
को
भी
बयान
दिया।
उन्होंने
कहा,
“मुझे
लगता
है
कि
आप
में
से
बहुत
से
लोग
समझ
सकते
हैं
कि
आज
जो
कुछ
हुआ
है
उसके
बाद
मुझे
बहुत
कुछ
करना
बाकी
है।”
साथ
ही
उन्होंने
जूरी
का
भी
आभार
माना
कि
अपने
फैसले
पर
पहुंचने
से
पहले
उन्होंने
सभी
सबूतों
और
सभी
तथ्यों
की
सावधानीपूर्वक
जांच
करने
के
लिए
समय
निकाला। Jailer
vs
Jailer:
रजनीकांत
की
फिल्म
के
सामने
आई
बड़ी
मुश्किल,
रिलीज
से
पहले
कोर्ट
तक
पहुंची
बात!
यौन
उत्पीड़न
के
9
गंभीर
आरोप
बता
दें,
दो
बार
ऑस्कर
अवॉर्ड
जीत
चुके
एक्टर
पर
यौन
उत्पीड़न
के
कुल
नौ
केस
थे।
जिसमें
किसी
व्यक्ति
की
सहमति
के
बिना
यौन
संबंध
बनाना
और
गलत
तरीके
से
छूने
जैसे
आरोप
शामिल
थे।
साउथवार्क
क्राउन
कोर्ट
में
चार
हफ्ते
तक
चली
इस
सुनवाई
के
दौरान,
जूरी
सदस्यों
को
बताया
गया
कि
स्पेसी
ने
2004
और
2013
के
बीच,
जब
वह
लंदन
के
ओल्ड
विक
थिएटर
में
काम
कर
रहे
थे,
तीन
लोगों
को
गलत
तरीके
से
छुआ
था।
इसके
अलावा
स्पेसी
पर
ओरल
सेक्स
का
भी
आरोप
था।
लेकिन
अब
सभी
आरोप
निराधार
साबित
हुए।
आरोपों
के
बाद
हाथ
से
गए
थे
कई
बड़े
प्रोजेक्ट
स्पेसी,
जिन्होंने
अमेरिकन
ब्यूटी
(1999)
में
सर्वश्रेष्ठ
अभिनेता
और

उसुअल
सस्पेक्ट्स
(1995)
में
सर्वश्रेष्ठ
सहायक
अभिनेता
का
ऑस्कर
जीता,
ने
कहा
कि
इन
आरोपों
के
बाद
उनकी
दुनिया
उजड़
गई
थी।
मैंने
अपना
काम,
अपनी
प्रतिष्ठा
खो
दी।
बता
दें,
आरोप
सामने
आने
के
बाद
स्पेसी
को
टीवी
ड्रामा
“हाउस
ऑफ
कार्ड्स”
और
फिल्म
“ऑल

मनी
इन

वर्ल्ड”
से
निकाल
दिया
गया
था।
69
की
उम्र
में
मशहूर
स्टार
ने
रचाई
योगा
टीचर
के
साथ
शादी,
इंटरनेट
पर
मचा
बवाल
फिल्मी
इंडस्ट्री
में
शोक
की
लहर…
नहीं
रहा
ये
बड़ा
सुपरस्टार!
खबर
सुनकर
हर
कोई
सदमे
में
Gigi
Hadid
Bold-
गांजा
वाली
सुपरमॉडल
की
बोल्ड
तस्वीरें
वायरल,
इस
जगह
पर
बने
टैटू
पर
फिदा
हैं
फैंस!
मारिजुआना
और
पूरे
सामान
के
साथ
पकड़ी
गई
28
साल
की
सुपरस्टार,
पुलिस
ने
इस
हालत
में
किया
गिरफ्तार
दो
साल
पहले
ही
इस
सुपरस्टार
ने
रचाई
थी
ग्रैंड
वेडिंग,
अब
भर
गया
पति
से
मन
और
ले
रही
है
तलाक
इस
सुपरहिट
फिल्म
की
शूटिंग
के
दौरान
होने
वाली
थी
मशहूर
स्टार
की
मौत,
सिर्फ
पैंट
पहने
हुए…
Hollywood
Actors
Strike-
प्रियंका
चोपड़ा
भी
पहुंची
हड़ताल
पर,
लेखकों
और
एक्टर्स
को
खुलेआम
दिया
समर्थन!
Hollywood
Actors
Strike-
हॉलीवुड
इंडस्ट्री
में
लग
जाएगा
ताला?
लेखकों
के
बाद
हड़ताल
पर
जाएंगे
एक्टर्स!
प्रेग्नेंट
होकर
आउट
ऑफ
कंट्रोल
हुई
दुनिया
की
ये
टॉप
एक्ट्रेस,
नेकेड
होकर
दिखाया
पूरा
का
पूरा
बढ़ा
हुआ
बदन
इस
फ़िल्म
में
11
मिनट
तक
चला
सबसे
लम्बा
रेप
सीन,
दरिंदगी
की
सारी
हदें
कर
दी
थी
पार
मशहूर
स्टार
ने
2
साल
के
बेटे
के
बर्थडे
पर
उड़ा
दी
इतनी
मोटी
रकम,
30
हजार
डॉलर
की
पार्टी
का
इनसाइड
वीडियो
‘आदिपुरुष’
बॉक्स-ऑफिस
पर
फ्लॉप,
इस
फिल्म
ने
जमाई
सिनेमाघरों
में
धाक,
कर
ली
500
मिलियन
डॉलर
की
कमाई
रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज

Allow Notifications
You have already subscribed English summary
Oscar winning Actor Kevin Spacey acquitted of all nine sexual offence charges in London trial, began to cry in the dock.
Story first published: Thursday, July 27, 2023, 11:52 [IST]

RELATED ARTICLES

Most Popular