Lok Sabha Elections 2024: अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी पार्टियां इसकी तैयारियों में लगी हुई हैं. वहीं, सत्ताधारी बीजेपी को रोकने के लिए विपक्ष को एकजुट करने की कोशिशें भी लगातार की जा रही हैं. इसी क्रम में शुक्रवार (23 जून) को पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष की बैठक बुलाई है.
इसको लेकर टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, “कल बैठक है. जो भी चर्चा होगी वो अच्छी ही होगी. हमें देश को आपदा से बचाना है.” वहीं, टीएमसी प्रवक्ता रिजु दत्ता ने कहा है कि पार्टी प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और महासचिव अभिषेक बनर्जी देश के लिए और लोकतंत्र को बचाने के लिए विपक्ष की बैठक में जा रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए हमें के चुनावों में बीजेपी को खत्म करना होगा.
‘लोकसभा चुनाव से पहले अच्छी शुरूआत’
वहीं, द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, टीएमसी ने विपक्ष की बैठक को लोकसभा चुनाव से पहले एक अच्छी शुरूआत बताया है. टीएमसी से राज्यसभा सांसद डेरेक ओ’ ब्रायन ने कहा, “ये एक अच्छी शुरूआत है. देश के संविधान को बचाने के लिए सभी दल एक ही जगह पर होंगे. अभी के लिए हमारे पास एक तारीख, एक जगह और एक समझौता है कि सभी पार्टियों के प्रमुख इस बैठक में हिस्सा लेंगे.”
उन्होंने आगे कहा, “इसके बाद की तारीख और जगह पटना में ही तय किए जाएगा. इसके अलावा, अटकलें लगाना किसी के लिए भी उचित नहीं है.” समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक टीएमसी नेता सुखेंदु शेखर रॉय का कहना है कि बैठक में लक्ष्य ये सुनिश्ति करना होना चाहिए कि विपक्षी एकता जल्दी से जल्दी आकार ले क्योंकि 2024 के लोकसभा चुनाव में अब एक साल से भी कम समय बचा है.
विपक्ष की बैठक में ये नेता होंगे शामिल
बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार की ओर से पटना में बुलाई गई विपक्ष की बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के शामिल होने की भी संभावना है. इसके अलावा, ममता बनर्जी अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी के साथ पहुंच रही हैं.
वहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और झारखंड के मुख्यमंत्री और झाखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष हेमंत सोरेन भी इस बैठक में हिस्सा के लिए पहुंच रहे हैं.
[द हिंदू और पीटीआई के इनपुट के साथ]
ये भी पढ़ें: Maharashtra: अजित पवार बोले- ‘नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल…से बड़े नेता हैं शरद पवार’