Nirmala Sitharaman On Rahul Gandhi: प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के कामकाज के बारे में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के आरोपों पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जमकर निशाना साधा है. वित्त मंत्री ने राहुल के आरोपों को “बेबुनियाद” और “तथ्यों से परे” बताते हुए भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSBs) में मोदी सरकार के दौरान हुए सुधारों और उपलब्धियों को विस्तार से गिनाया.
निर्मला सीतारमण ने एक्स पर कहा “विपक्ष के नेता राहुल गांधी की बेबुनियाद बयानबाजी की आदत एक बार फिर खुलकर सामने आई है. भारत के बैंकिंग क्षेत्र, खासकर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उल्लेखनीय बदलाव देखने को मिला है, क्या राहुल गांधी से मिलने वाले लोगों ने उन्हें यह नहीं बताया कि यूपीए के कार्यकाल के दौरान कॉरपोरेट ऋण के उच्च संकेन्द्रण और अंधाधुंध ऋण देने के कारण पीएसबी की सेहत में काफी गिरावट आई है.?
PSBs यूपीए के शासन में पूंजीपतियों के लिए था एटीएम
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में, पीएसबी को उनके साथियों और संदिग्ध व्यवसायियों के लिए ‘एटीएम’ की तरह माना जाता था. यह वास्तव में यूपीए शासन के दौरान था जब बैंक कर्मचारियों को परेशान किया गया था और तत्कालीन कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के पदाधिकारियों द्वारा “फोन बैंकिंग” के माध्यम से अपने साथियों को लोन देने के लिए मजबूर किया गया था.
Leader of the Opposition (LoP) @RahulGandhi की बेबुनियाद बयानबाज़ी फिर से सामने आ गई है। भारत के बैंकिंग क्षेत्र, ख़ासकर पब्लिक सेक्टर बैंकों (PSBs) में, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अभूतपूर्व सुधार हुए हैं।
क्या विपक्ष के नेता से मिलने वालों ने उन्हें… https://t.co/5QUzsQlnle
— Nirmala Sitharaman Office (@nsitharamanoffc) December 11, 2024
विपक्ष के नेता को वित्त मंत्री का सवाल
केंद्रीय वित्त मंत्री ने सवालिया अंदाज में लिखा “क्या राहुल गांधी से मिलने वाले लोगों ने उन्हें यह नहीं बताया कि हमारी सरकार द्वारा 2015 में एसेट क्वालिटी रिव्यू शुरू किया गया था, जिससे यूपीए सरकार की ‘फोन बैंकिंग’ प्रथाओं का पता चला?, मोदी सरकार ने बैंकिंग क्षेत्र में ‘4आर’ रणनीति और अन्य सुधारों की शुरुआत की. क्या विपक्ष के नेता से मिलने वाले लोगों ने उन्हें यह नहीं बताया कि पिछले 10 वर्षों में, 3.26 लाख करोड़ रुपये के पुनर्पूंजीकरण के माध्यम से सार्वजनिक बैंकों को समर्थन दिया गया है?. सार्वजनिक बैंकों में आम लोगों की भी हिस्सेदारी है और लाभांश ऐसे निवेशकों के लिए भी आय का स्रोत है, न कि केवल भारत सरकार के लिए. क्या विपक्ष के नेता से मिलने वाले लोगों ने उन्हें यह नहीं बताया कि यूपीए शासन के दौरान इन सार्वजनिक बैंकों ने 56534 करोड़ रुपये का लाभांश दिया था?. नागरिक केंद्रित शासन और समावेशी विकास मोदी सरकार का मूल सिद्धांत है.
10 लाख रुपये तक के लोन में 238% की वृद्धि
क्या विपक्ष के नेता से मिलने वाले लोगों ने उन्हें यह नहीं बताया कि 54 करोड़ जन धन खाते और विभिन्न प्रमुख वित्तीय समावेशन योजनाओं (पीएम मुद्रा, स्टैंड-अप इंडिया, पीएम-स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा) के तहत 52 करोड़ से अधिक जमानत-मुक्त ऋण स्वीकृत किए गए हैं?. क्या विपक्ष के नेता से मिलने वाले लोगों ने उन्हें यह नहीं बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 68% लाभार्थी महिलाएं हैं और प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के तहत 44% लाभार्थी महिलाएं हैं. यह मोदी सरकार के ‘अंत्योदय’ के दर्शन का प्रमाण है.
क्या विपक्ष के नेता से मिलने वाले लोगों ने उन्हें यह नहीं बताया कि पिछले 10 वर्षों में 10 लाख रुपये तक के ऋण में 238% की वृद्धि हुई है और कुल ऋणों में उनकी हिस्सेदारी भी 19% से बढ़कर 23% हो गई है? इसी तरह, क्या विपक्ष के नेता से मिलने वाले लोगों ने उन्हें यह नहीं बताया कि पिछले 10 वर्षों में 50 लाख रुपये तक के ऋण में भी 300% की वृद्धि हुई है, जिससे उनकी हिस्सेदारी 28% से बढ़कर 42% हो गई है?.
क्या विपक्ष के नेता से मिलने वाले लोगों ने उन्हें यह नहीं बताया कि भर्ती अभियान और रोजगार मेला पहल ने बैंकों और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों सहित सभी केंद्रीय सरकारी विभागों में लाखों रिक्तियों को भरा है? क्या विपक्ष के नेता से मिलने वाले लोगों ने उन्हें यह नहीं बताया कि 2014 से अब तक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने 3.94 लाख कर्मचारियों की भर्ती की है? अक्टूबर 2024 तक, 96.61% अधिकारी पद पर हैं और 96.67% अधीनस्थ/पुरस्कार कर्मचारी पद पर हैं, जो कि बहुत कम रिक्तियों को दर्शाता है जिन्हें भरा जा रहा है.
उन्होंने कहा कि क्या विपक्ष के नेता से मिलने वाले लोगों ने उन्हें यह नहीं बताया कि 12वें द्विपक्षीय समझौते (बीपीएस) पर हस्ताक्षर किए गए थे, जो समझौते के लिए लगने वाले सामान्य समय से बहुत पहले ही हो गया था, जिससे बैंक कर्मचारियों की आय में वृद्धि हुई? 12वीं बीपीएस में कई कर्मचारी-हितैषी उपाय शामिल हैं जैसे: – वेतन और भत्ते में 17% की वृद्धि (12,449 करोड़ रुपये) और 3% का भार (17% की समग्र वृद्धि के भीतर) 1,795 करोड़ रुपये (अंतिम लाभ आकर्षित करना). – सभी संवर्गों के लिए नया वेतनमान और लागत पत्रक. – 1960 से 2016 तक सेवारत कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए डीए/डीआर दरों की गणना के लिए आधार वर्ष में परिवर्तन. – संशोधित ठहराव दरें/आवास व्यय, प्रतिनियुक्ति भत्ता और सड़क यात्रा पर व्यय की प्रतिपूर्ति के लिए दरें.
इस पॉलिसी से रिटायर्ड कर्मचारियों को होगा लाभ
आधार नीति अवधारणा के साथ रिटायर्ड लोगों के लिए संशोधित चिकित्सा बीमा पॉलिसी. – वार्षिक खर्च की अधिकतम सीमा बढ़ाकर कर्मचारी कल्याण निधि (एसडब्ल्यूएफ) को बढ़ावा दिया गया. अंतिम बार 2012 में संशोधित की गई सीमा को पूरी तरह से संशोधित किया गया. संशोधन के बाद, सभी 12 सार्वजनिक बैंकों के लिए SWF की संयुक्त अधिकतम वार्षिक व्यय सीमा 540 करोड़ से बढ़कर 845 करोड़ हो गई है. इस वृद्धि से रिटायर्ड कर्मचारियों सहित 15 लाख कर्मचारियों को लाभ होगा.
क्या विपक्ष के नेता से मिलने वाले लोगों ने उन्हें यह नहीं बताया कि 2015 में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में RBI ने घोषणा की थी कि महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को सभी बैंक बंद रहेंगे. महिलाएं इस क्षेत्र में MD, CEO और नेता के रूप में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास के लिए मोदी सरकार की प्रतिबद्धता न केवल नीति में बल्कि व्यवहार में भी स्पष्ट है.
महिला कर्मचारियों के लिए स्पेशल लीव का प्रावधान
26 नवंबर 2024 को @DFS_India द्वारा सभी बैंकों को जारी किए गए हालिया आदेश में स्पष्ट रूप से दिखाया गया है कि सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि बैंक महिला कर्मचारियों, उनकी भलाई और चिंताओं का ध्यान रखें. इसमें महिला कर्मचारियों के लिए स्पेशल लीव का प्रावधान शामिल हैं, जिनमें पीरियड के दौरान छुट्टी, बांझपन उपचार, दूसरे बच्चे को गोद लेने और मृत शिशु के जन्म की घटनाओं से संबंधित छुट्टी शामिल हैं. इसके अलावा, इसमें महिला कर्मचारियों को नजदीकी इलाकों में ट्रांसफर करना, बीच साल में ट्रांसफर न करना आदि शामिल हैं.
PSB कर्मचारियों और नागरिकों का हुआ अपमान
राहुल गांधी की ओर से तथ्यों को गलत तरीके से पेश करना मेहनती PSB कर्मचारियों और नागरिकों का अपमान है, जो स्वच्छ और मजबूत बैंकिंग प्रणाली से लाभान्वित होते हैं. अब समय आ गया है कि कांग्रेस विपक्ष के नेता की शासन व्यवस्था की समझ को बेहतर बनाए. क्या विपक्ष के नेता से मिलने वाले लोगों ने उन्हें यह नहीं बताया कि पिछले दो सालों में ही पूरे भारत में 16 क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, जिनमें लगभग 9 लाख छोटे ग्राहकों को 24,500 करोड़ रुपये से अधिक का लोन दिया गया है?
ये लोन पीएम मुद्रा, किसान क्रेडिट कार्ड, स्टैंड-अप इंडिया, पीएम स्वनिधि, एमएसएमई ऋण और कृषि ऋण जैसी योजनाओं के तहत दिए गए थे. इनमें से अधिकांश लोन जमानत मुक्त, छोटे-टिकट वाले लोन हैं, जिनका उद्देश्य आम लोगों की सहायता करना है.
राहुल गांधी ने क्या कहा?
राहुल गांधी ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSBs) की स्थिति और उनकी नीतियों के प्रभाव पर मोदी सरकार की आलोचना की थी. राहुल गांधी गांधी का आरोप है कि सार्वजनिक बैंकों का उद्देश्य आम जनता को ऋण देने का था, लेकिन अब ये केवल बड़े कॉर्पोरेट्स और अमीर लोगों को लाभ पहुंचा रहे हैं
Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.