spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaLok Sabha Election 2024 How Many Seats BJP Lead NDA Will Win...

Lok Sabha Election 2024 How Many Seats BJP Lead NDA Will Win In Madhya Pradesh Bihar West Bengal Maharashtra Rajasthan


Lok Sabha Election: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचलें शुरू हो गई हैं. सभी दल तैयारियों में जुट गए हैं. एक तरफ कांग्रेस का विपक्षी गठबंधन एक दशक बाद सत्ता में वापसी की फिराक में है तो वहीं बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए भी तीसरी बार सत्ता पर काबिज होना चाहता है. इस बीच देश के विभिन्न राज्यों में एक सर्वे किया गया और अगले साल होने वाले आम चुनाव को लेकर लोगों की राय पूछी गई.

टाइम्स नाउ ईटीजी के सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. 22 अप्रैल से 15 जून के बीच किए गए इस सर्वे में देशभर के 1 लाख 35 हजार लोगों को शामिल किया गया. 

सर्वे में जो आंकड़े सामने आए हैं, उनमें पांच राज्यों में भारतीय जनता पार्टी को तगड़ी जीत मिलते दिखाया गया है. आंकड़ों में एनडीए बंपर सीटें जीतती नजर आ रही है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और महाराष्ट्र में किए गए सर्वे में इन राज्यों की ज्यादातर लोकसभा सीटों पर बीजेपी को जीत मिलते दिखाया गया है.

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में हुए सियासी उलटफेर के बीच किए गए सर्वे में कहा गया कि राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 22 से 28 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, महाविकास अघाड़ी गठबंधन (उद्धव ठाकरे की शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी) के पाले में 18-22 सीटें जा सकती हैं. वहीं, 1-2 सीटें अन्य को मिल सकती हैं.
महाराष्ट्र- 48 सीटें
बीजेपी- 22-28
एमवीए- 18-22
अन्य- 1-2

राजस्थान
राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है. राज्य की 25 लोकसभा सीटों के लिए किए गए सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 20 से 22 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस के पास 3 से 5 सीटें जा सकती हैं. इसके अलावा, अन्य को 0-2 से सीटें मिलने की उम्मीद है.  
राजस्थान- 25 सीटें
बीजेपी- 20-22 
कांग्रेस- 3-5
अन्य- 0-2

बिहार
बिहार में बीजेपी से गठबंधन तोड़कर नीतीश कुमार की जेडीयू ने राष्ट्रीय जनता दल के साथ महागठबंधन कर लिया. राज्य की 40 लोकसभा सीटों पर सर्वे किया गया, जिसमें कहा गया कि 40 में से एनडीए 22 से 24 सीटें जीत सकता है. वहीं, महागठबंधन के पास 16 से 18 सीटें जा सकती हैं.
बिहार- 40 सीटें
एनडीए- 22-24
महागठबंधन- 16-18
अन्य-0

मध्य प्रदेश
सर्वे में मध्य प्रदेश में भी एनडीए को ज्यादातर सीटों पर जीतते दिखाया गया है. आंकड़ों के मुताबिक, राज्य की कुल 29 सीटों में से एनडीए को 22-24 सीटें जीतते दिखाया गया है, जबकि कांग्रेस 5-7 सीटें जीत सकती है.
मध्य प्रदेश- 29 seats
एनडीए- 22-24
कांग्रेस- 5-7
अन्य-0

पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर किए गए सर्वे में कहा गया कि 18-20 सीटों पर बीजेपी जीत सकती है, जबकि 20-22 सीटों पर ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के जीतने की उम्मीद है. सर्वे में यह भी कहा गया कि सीपीआईएम 1-2 और यूपीए को भी 1-2 सीटें मिल सकती हैं. 
पश्चिम बंगाल- 42 सीटें
टीएमसी- 20-22
बीजेपी-18-20
सीपीआईएम- 1-2
यूपीए-1-2

छत्तीसगढ़
सर्वे के मुताबिक, छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से एनडीए 6-8 सीटें जीत सकता है और कांग्रेस के पास 3-5 सीटें जा सकती हैं.
छत्तीसगढ़- 11 सीटें
एनडीए- 6-8
कांग्रेस-3-5
अन्य-0

झारखंड
झारखंड की कुल 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है. सर्वे में बताया गया कि 14 में से 10-12 सीटें बीजेपी जीत सकती है, जबकि यूपीए को 2-4 सीटें मिल सकती हैं.
झारखंड- 14 सीटें
बीजेपी- 10-12
यूपीए-2-4

इसके अलावा, देशभर में बीजेपी को कितनी सीटें मिल सकती हैं, इसे लेकर किए गए सर्वे में कहा गया कि एनडीए को 285 से 325 सीटें मिल सकती हैं, जबकि यूपीए 111-149 सीटें जीत सकता है.

यह भी पढ़ें:
Morari Bapu Interview: मोरारी बापू ने बताया मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड, जानें 100 में दिए कितने नंबर, ‘राजधर्म’ पर कही ये बात

RELATED ARTICLES

Most Popular