spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaKerala Blast Kochi Convention Center Kerala Police Registered FIR Against Tv Journalist...

Kerala Blast Kochi Convention Center Kerala Police Registered FIR Against Tv Journalist And Channel For Irresponsible Reporting


Kerala Blast Information: केरल के ईसाई समुदाय यहोवा साक्षियों की सभा में गत 29 अक्टूबर को हुए ब्लास्ट की गैर जिम्मेदाराना तरीके से मीडिया कवरेज करने के आरोप में थ्रीक्काकारा थाने में लोकस टीवी चैनल के पत्रकारों और संपादकों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. कोच्चि के कलामासेरी जहां ब्लास्ट हुआ था वहीं के निवासी यासीन अराफात की शिकायत के आधार पर 31 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज की गई थी.

कटुता बढ़ाने का था इरादा

मामले की जांच में जुटे एक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 29 अक्टूबर को कोच्चि में ईसाई संप्रदाय यहोवा के साक्षियों की एक सभा में हुए विस्फोटों के गैर जिम्मेदाराना कवरेज के माध्यम से विभिन्न धार्मिक समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने की कोशिश की गई है. इसके लिए एक मलयालम टीवी समाचार चैनल और उसके स्टाफ पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि पत्रकार और टीवी चैनल ने आईईडी विस्फोटों को मौजूदा इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष से जोड़ने का प्रयास किया. इसके आधार पर राज्य में मुस्लिम समुदाय को बदनाम करने की कोशिश की गई.

सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश के तहत मामला दर्ज

जांच से जुड़े कोच्चि के थ्रीक्काकारा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, “एफआईआर भारतीय दंड संहिता की धारा 153, 153 (ए) और केरल पुलिस अधिनियम की धारा 120 (ओ) के तहत दर्ज की गई है. हम मामले की जांच कर रहे हैं. ” भारतीय दंड विधान की ये धाराएं सद्भावना बिगाड़ने और साजिश रचने के लिए लगायी जाती हैं. ये गैरजमानती हैं और कैद के साथ जुर्माने का भी प्रावधान है.

क्या है समाचार चैनल का जवाब

वही मामला दर्ज होने के बाद आरोपी चैनल ने बयान जारी कर प्रतिक्रिया दी है. टीवी चैनल की ओर से कहा गया है कि पुलिस की इस प्राथमिकी के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी. यह संकीर्ण हितों की रक्षा के लिए मीडिया की स्वतंत्रता को बाधित करने का प्रयास है. इसे किसी भी सूरत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके खिलाफ हर तरह के कानूनी विकल्प अपनाए जाएंगे.

बता दें कि 28 अक्टूबर को केरल में मुस्लिम समुदाय की एक बड़ी जनसभा फिलिस्तीन के समर्थन में और इजरायल के खिलाफ हुई थी. उसमें फिलिस्तीन के चरमपंथी गुट हमास के नेता ने संबोधन किया था.उसके अगले ही दिन केरल में जब ईसाई समुदाय की सभा में धमाके हुए तो प्रारंभिक तौर पर इसे, एक दिन पहले की जनसभा से जोड़ा जा रहा था. हालांकि बाद में पता चला कि ब्लास्ट को अंजाम देने वाला शख्स डोमिनिक मार्टिन भी यहोवा साक्षी समुदाय से ही जुड़ा हुआ है. उसने पुलिस के सामने सरेंडर कर गुनाह कबूल किया था.

 ये भी पढ़ें :Kerala Bomb Blast: हैमबर्ग शूटिंग कांड से कैसे मिलता है केरल ब्‍लास्‍ट केस? जानें

RELATED ARTICLES

Most Popular