spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiajpc meeting waqf amendment bill kashmir muslim religious leader Mirwaiz present Committee

jpc meeting waqf amendment bill kashmir muslim religious leader Mirwaiz present Committee


JPC Meeting Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल पर आज संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की अहम बैठक होगी. जेपीसी की बैठक में समिति के सामने आज कश्मीर के धार्मिक प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक पेश होंगे और सरकार द्वारा लाए गए इस विधेयक के बारे में अपनी आपत्तियां बताएंगे. 

बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में वक्फ संशोधन विधेयक पर गठित संयुक्त समिति ने विपक्षी नेताओं द्वारा व्यक्त की गई आपत्तियों के बाद मसौदा कानून के खंड-दर-खंड पर विचार-विमर्श के कार्यक्रम को अगले सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया. समिति अब सोमवार को विधेयक पर विस्तार से विचार करेगी. मुस्लिम धार्मिक नेता मीरवाइज के अलावा समिति शुक्रवार को ‘लॉयर्स फॉर जस्टिस’ समूह के विचार भी सुनेगी.  

जेपीसी में कौन-कौन शामिल?

जेपीसी में लोकसभा के 21 और राज्यसभा के 10 सांसद शामिल हैं. इसकी अध्यक्ष यूपी के बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल कर रहे हैं. इन 31 में से बीजेपी के 11, कांग्रेस के 4, टीएमसी-डीएमके के दो, शिवसेना (UBT), शिवसेना (शिंदे), एनसीपी (शरद पवार), जेडीयू, LJP-R, टीडीपी, YSRCP, AAP और AIMIM के एक-एक सांसद शामिल हैं.

क्यों है वक्फ बिल पर विवाद? 

नए वक्फ बिल के अनुसार, जमीन पर दावा करने वाला ट्रिब्यूनल के अलावा रेवेन्यू कोर्ट, सिविल कोर्ट या हाई कोर्ट में अपील कर सकेगा और वक्फ ट्रिब्यूनल के फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील की जा सकेगी. जबतक किसी ने वक्फ को दान में जमीन न दी हो. उस पर भले ही मस्जिद बनी हो, पर वह वक्फ की संपत्ति नहीं होगी. सरकार के नए बिल के मुताबिक, वक्फ बोर्ड में अब दो महिलाएं और अन्य धर्म के दो सदस्यों को भी एंट्री मिलेगी. 

 

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

RELATED ARTICLES

Most Popular