हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को सभी 90 सीटों पर वोटिंग हुई. मतदान के बाद हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे आ गए. लगभग सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस का पंजा बीजेपी के कमल पर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है. यानी कांग्रेस राज्य में अपने दम पर सरकार बनाती दिख रही है. आइए जानते हैं कि एग्जिट पोल में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलती दिख रही हैं.
दैनिक भास्कर- इस एग्जिट पोल में हरियाणा में कांग्रेस की 10 साल बाद वापसी दिख रही है. बीजेपी को राज्य में 15-29 सीटें, कांग्रेस को 44-54 सीटें मिलती दिख रही हैं. जेजेपी गठबंधन के खाते में 1, आईएनएलडी गठबंधन के खाते में 1-5 और अन्य के खाते में 4-9 सीटें मिलती दिख रही हैं. आप के खाते में 0-1 सीट जाती दिख रही है.
ध्रुव रिसर्च- बीजेपी को 22-32, कांग्रेस को 50-64, अन्य के खाते में 2-8 सीटें मिलती दिख रही हैं. यहां आप का खाता भी खुलता नजर नहीं आ रहा है.
पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल में बीजेपी को 20-32, कांग्रेस 49-61 जबकि अन्य को 5-8 सीटें मिल रही हैं. आप को एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही.
रिपब्लिक भारत- मैट्रिज के एग्जिट पोल में बीजेपी को 18-24, कांग्रेस को 55-62, जेजेपी गठबंधन के खाते में 0-3, आईएनएलडी गठबंधन के खाते में 03-06 और अन्य के खाते में 2-5 सीटें मिलते का अनुमान है. इस एग्जिट पोल में भी आप का खाता खुलता नहीं दिख रहा है.
क्या कह रहे पोल ऑफ पोल्स?
हरियाणा में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. यहां कांग्रेस को 54 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 27 और INLD गठबंधन को 3 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि अन्य के खाते में 6 सीटें जाने का अनुमान है.
हरियाणा में इस बार एक चरण में सभी 90 सीटों पर मतदान हुआ है. जबकि जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में मतदान हुआ था. नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे.