spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaED Uddhav Thackeray FIR Against Ravindra Vaikar Opposition Leader

ED Uddhav Thackeray FIR Against Ravindra Vaikar Opposition Leader


ED FIR Against UBT chief: महाराष्ट्र में केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय के रडार पर उद्धव ठाकरे के करीबी और यूबीटी शिवसेना के नेता रवींद्र वायकर आ गये हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने बीएमसी के साथ समझौते का उल्लंघन कर मुंबई के जोगेश्वरी में एक लग्जरी होटल के निर्माण के संबंध में शिवसेना (यूबीटी) विधायक रवींद्र वायकर, उनकी पत्नी और अन्य के खिलाफ पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया है.

सूत्रों के मुताबिक ईडी वायरकर समेत अन्य आरोपियों को पूछताछ के लिए समन जारी कर सकती है. अधिकारियों के मुताबिक, उन्होंने रवींद्र वायकर से मामले से संबंधित सभी दस्तावेज और बयान ले लिये हैं. ये वो बयान हैं जो उन्होंने मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा को दिए थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular