CM Choice In Three States: पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव 2023 में हिंदी पट्टी के तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की शानदार जीत हुई है. इसके बाद पार्टी ने यहां मुख्यमंत्री के चेहरे पर सस्पेंस बरकरार रखा है. तीनों राज्यों में बीजेपी के दिग्गज चेहरे मुख्यमंत्री की रेस में हैं जिनमें से अंतिम निर्णय लेने के लिए पार्टी ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है. राजस्थान के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पर्यवेक्षक बनाया गया है.
वही मध्य प्रदेश के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है. इन दोनों नेताओं के साथ पार्टी ने और वरिष्ठ नेताओं को पर्यवेक्षक की जिम्मेवारी दी है. छत्तीसगढ़ के लिए पार्टी ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और पार्टी महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम को जिम्मेदारी सौंपी है. ये पर्यवेक्षक अपने-अपने राज्यों में सीएम का चेहरा तय करेंगे.
राजस्थान में कौन-कौन है मुख्यमंत्री पद की रेस में
राजस्थान में फिलहाल दावा है कि सीएम के चेहरे के तौर पर वसुंधरा राजे, किरोड़ी लाल मीणा, बाबा बालकनाथ, गजेंद्र सिंह शेखावत और दीया कुमारी का नाम चल रहा है. इन्हीं में से एक नाम को विधायक दल की बैठक में राय लेकर मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. राजनाथ सिंह रविवार को राजस्थान पहुंच रहे हैं. इनके साथ सरोज पांडे और विनोद तावडे को पर्यवेक्षक बनाया गया है. माना जा रहा है कि रविवार को ही विधायक दल की बैठक हो सकती है. 16 तारीख से पहले नई सरकार, नए मुख्यमंत्री और नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण भी हो सकता है.
मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया भी रेस में
मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां सोमवार को सस्पेंस खत्म हो जाएगा. पर्यवेक्षक के तौर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. लक्ष्मण और पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा शनिवार या रविवार को भोपाल पहुंच सकते हैं. इनके सामने सीएम के चेहरे के तौर पर निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम भी जुड़ गया है. इसके अलावा नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, वी.डी शर्मा का नाम भी रेस में है. अगर शिवराज को सीएम नहीं बनाया जाता है तो ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम सबसे आगे चल रहा है. क्योंकि वह पीएम मोदी के बेहद खास हैं और उन पर चुनाव की बड़ी जिम्मेदारी थी.
छत्तीसगढ़ में फिर रमण सरकार या कोई और?
हिंदी पट्टी का तीसरा राज्य छत्तीसगढ़ भी मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस में है. यहां सीएम चेहरे के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के अलावा जो अन्य दावेदार हैं उनमें, रेणुका सिंह, अरुण साव, विष्णु देव साय और ओ.पी चौधरी का नाम आगे हैं. यहां भी सीएम चेहरे से सस्पेंस रविवार को खत्म हो सकता है. ऑब्जर्वर के तौर पर नियुक्त किए गए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और पार्टी महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम आज शनिवार को रायपुर पहुंच सकते हैं.
ये भी पढ़ें :Rajasthan CM Title Announcement: राजस्थान में सीएम फेस पर सस्पेंस बरकरार, अनुभवी या नए नेतृत्व को मिलेगा मौका?