The #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing MistakesThe #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing Mistakes
HomeEntertainmentBairi piya fame amoli aka supriya kumari look changed in 14 years,...

Bairi piya fame amoli aka supriya kumari look changed in 14 years, see her latest Pictures


bredcrumb

Tv

oi-Filmibeat Desk

|
Supriya Kumari Look Changed After 14 Years(*14*)

टेलीविजन
इंडस्ट्री
अब
काफी
ज्यादा
बड़ी
हो
चुकी
है
और
वहां
पर
काफी
सारे
स्टार्स
भी
मौजूद
है.
जो
कि
इन
दिनों
दर्शकों
के
चहेते
बने
हुए
हैं.
इतना
ही
नहीं
कुछ
टीवी
सीरियल
तो
ऐसे
भी
हैं
जिन्होंने
दर्शकों
के
दिलों
पर
अपनी
छाप
छोड़
दी
है.

यहां
तक
की
सीरियल
के
साथ-साथ
किरदारों
को
भी
काफी
ज्यादा
लोकप्रियता
हासिल
हुई.
जिन्होंने
घर
घर
में
एक
खास
पहचान
बनाई.
लेकिन
आज
हम
आपको
एक
ऐसे
ही
सीरियल
के
बारे
में
बताने
वाले
हैं
जो
कि
बेहद
ही
पॉपुलर
रहा.

अमोली
के
किरदार
से
सुप्रिया
ने
बटोरी
सुर्खियां

दरअसल
आम
बात
कर
रही
है
‘बैरी
पिया’
सीरियल
की
जिसमें
अमोली
का
किरदार
निभाने
वाले
सुप्रिया
कुमारी
काफ़ी
सुर्खियों
में
आईं
थी.
सुप्रिया
ने
अमोली
का
किरदार
निभाकर
दर्शकों
के
दिलों
पर
एक
छाप
छोड़
दी
और
इतना
ही
नहीं
अपने
किरदार
से
लोगों
का
दिल
जीत
लिया.
सुप्रिया
सोशल
मीडिया
पर
भी
काफी
एक्टिव
नजर
आती
है
और
आए
दिन
अपने
फैंस
के
साथ
में
अपनी
तस्वीरों
को
शेयर
करती
हुई
भी
नजर
आते
हैं.

सोशल
मीडिया
पर
काफी
एक्टिव
रहती
है
सुप्रिया

‘बैरी
पिया’
सीरियल
की
अमोली
यानी
कि
सुप्रिया
कुमारी
के
इंस्टाग्राम
अकाउंट
पर
भी
काफी
तगड़ी
फैन
फॉलोइंग
है.
बता
दें
कि
उनके
94.7k
फॉलोअर्स
हो
चुके
हैं.
सीरियल
बैरी
पिया
में
काम
करके
सुप्रिया
ने
फिल्मी
जगत
में
एक
बड़ा
नाम
कमाया.
बता
दें
कि
उन्होंने
कई
सारी
फिल्मों
में
काम
किया
जैसे
कि
रंगीला,
इक्कीस
तोपों
की
सलामी
और
जेस्सू
जोरदार.

बैरी
पिया
सीरियल
को
एकता
कपूर
ने
किया
था
प्रोड्यूस

इसी
के
साथ-साथ
आपको
बता
दें
कि
साल
2009
में
आए
हुए
बैरी
पिया
सीरियल
में
सुप्रिया
कुमारी
यानी
कि
अमोली
और
शरद
केलकर
ने
ठाकुर
दिग्विजय
सिंह
का
किरदार
निभाकर
दर्शकों
के
दिलों
को
जीत
लिया
था.
इस
सीरियल
में
श्रेष्ठ
कुमार
और
अश्विनी
कलसेकर
भी
लीड
रोल
में
नजर
आए
थे.
बता
दें
कि
इस
सीरियल
को
एकता
कपूर
द्वारा
प्रोड्यूस
किया
गया
था.
दर्शकों
द्वारा
भी
इस
सीरियल
को
काफी
प्रशंसा
मिली
थी.

English abstract

Bairi piya fame amoli aka supriya kumari look changed in 14 years, see her latest Pictures.

Story first printed: Wednesday, June 21, 2023, 15:17 [IST]

RELATED ARTICLES

Most Popular