spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaArvind Kejriwal AAP On Congress Over Centre Ordinance And Patna Opposition Meet...

Arvind Kejriwal AAP On Congress Over Centre Ordinance And Patna Opposition Meet ANN


Opposition Assembly: बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने की कोशिशों में लगे विपक्षी दलों की बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार (23) जून को पटना में बुलाई है. इसी बीच एबीपी को सूत्रों ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संजोजक अरविंद केजरीवाल केंद्र के अध्यादेश का मामला मीटिंग में उठाएगी. 

सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस अगर अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल का समर्थन करने का ऐलान नहीं करती है तो वो मीटिंग से वॉकआउट कर सकते हैं. आप के रुख पर कांग्रेस के उच्च सूत्रों का कहना है कि पार्टी किसी दबाव में नहीं आएगी. पटना की बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर है जिसमें निर्धारित एजेंडे पर बात होगी. 

कांग्रेस पहले ही साफ कर चुकी है दिल्ली में ट्रांसफर पोस्टिंग के मामले को लेकर जारी केंद्र सरकार के अध्यादेश वाला बिल जब संसद सत्र में आएगा तभी इस पर रणनीति बनाई जाएगी. हालांकि पार्टी सूत्रों का संकेत साफ है कि संसद में कांग्रेस अध्यादेश का विरोध करेगी. 

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल चाहते हैं कि कांग्रेस अपनी राय जाहिर करे. केजरीवाल इस बात से भी नाराज हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने उन्हें अब तक मिलने का समय नहीं दिया है. लेकिन कांग्रेस नेतृत्व पंजाब और दिल्ली के अपने नेताओं की नाराजगी के कारण केजरीवाल के साथ नजर आने से बच रहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular