spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEntertainmentAlia Bhatt reveals that she started crying when she first got the...

Alia Bhatt reveals that she started crying when she first got the news of her pregnancy


News

oi-Kushmita Rana

Alia Bhatt Ranbir Kapoor Raha Kapoor

जब
एक
महिला
मां
बनती
है
तो
यह
उसके
लिए
काफी
अहम
पल
होता
है।
पहली
बार
जब
इस
खुशखबरी
का
पता
चलता
है
तो
इसका
रिएक्शन
जिंदगी
भर
उनकी
यादों
में
समय
रहता
है।
बता
दे
की
बॉलीवुड
इंडस्ट्री
में
कई
सारी
हसीनाएं
ऐसी
है
जिन्होंने
प्रेगनेंसी
के
आखिरी
दिन
तक
भी
अपने
बेबी
बंप
के
साथ
में
काम
किया
है।

आज
हम
आपको
बॉलीवुड
की
पॉपुलर
अभिनेत्री
आलिया
भट्ट
के
बारे
में
बताने
वाले
हैं,
जिन्होंने
पहले
शादी
और
फिर
शादी
के
2
महीने
बाद
ही
अपने
फ्रेंड्स
को
प्रेगनेंसी
की
खबर
दे
दी
थी।
लेकिन
क्या
आपको
पता
है
कि
जब
उन्हें
खुद
पता
चला
कि
वह
मां
बनने
वाली
है
तो
उनका
क्या
रिएक्शन
था?आज
हम
आपको
यही
बताने
वाले
हैं।

Deepak Chaurasia Video: नशे में जब लाइव एंकरिंग करने लगे दीपक चौरसिया, बड़बड़ाई ऐसी ऐसी बातें.. अब बिग बॉस मेंDeepak
Chaurasia
Video:
नशे
में
जब
लाइव
एंकरिंग
करने
लगे
दीपक
चौरसिया,
बड़बड़ाई
ऐसी
ऐसी
बातें..
अब
बिग
बॉस
में

6
नवंबर
2022
को
आलिया
भट्ट
ने
अपनी
बेटी
को
जन्म
दिया
और
इसका
नाम
राहा
रखा।
लेकिन
अब
हाल
ही
में
उन्होंने
खुलासा
किया
कि
अपनी
प्रेगनेंसी
के
बारे
में
उन्हें
कब
पता
चला
और
यह
सुनने
के
बाद
में
वह
बुरी
तरीके
से
रोने
क्यों
लग
गई
थी?

वैसे
तो
आलिया
भट्ट
को
शुरू
से
ही
उनकी
एक्टिंग
के
लिए
काफी
पसंद
किया
गया
है।
लेकिन
जब
शादी
के
2
महीने
के
अंदर
ही
उन्होंने
प्रेगनेंसी
के
अनाउंसमेंट
की
तो
उन्हें
काफी
ट्रोल
किया
गया।
अब
हाल
ही
में
न्यूज़
18
के
साथ
बातचीत
के
दौरान
एक
मां
के
तौर
पर
आलिया
भट्ट
ने
अपने
उस
दिन
को
याद
किया।

Kota Factory 3 Leaked: नेटफ्लिक्स पर रिलीज होते ही HD में लीक हुई जीतू भैया की फुल सीरीजKota
Factory
3
Leaked:
नेटफ्लिक्स
पर
रिलीज
होते
ही
HD
में
लीक
हुई
जीतू
भैया
की
फुल
सीरीज

आलिया
भट्ट
ने
बताया
कि
जब
उन्हें
अपनी
प्रेगनेंसी
के
बारे
में
पहली
बार
पता
चला
तो
वह
रोने
लग
गई
थी।
वह
तब
सेट
पर
थी
और
जब
उन्हें
अपनी
प्रेगनेंसी
को
लेकर
पता
चला
तो
उन्होंने
बताया
कि
मैं
सेट
पर
थी
और
रोने
लग
गई
थी।
यह
खुशी
के
आंसू
थे।
जब
आलिया
से
बेटी
को
पहली
बार
देखने
को
लेकर
सवाल
किया
गया
तो
उन्होंने
कहा
कि
बिल्कुल
जादू
जैसा
था।

आलिया
भट्ट
ने
बताया
की
बेटी
के
जन्म
के
बाद
उनका
मॉर्निंग
रूटीन
भी
बदल
गया।
उन्होंने
कहा
कि
अब
ऐसा
होता
है
कि
राहा

जाती
है
और
हमें
जगा
देती
है।
हमारी
सुबह
उसके
चेहरे
को
देखने
के
साथ
होती
है
और
हम
उसको
जोर
से
गले
लगा
लेते
हैं।

Watch Video- कैमरा खोल कर लड़की ने उतारे कपड़े, लड़कों को याद आए स्कूल के दिनों के MMSWatch
Video-
कैमरा
खोल
कर
लड़की
ने
उतारे
कपड़े,
लड़कों
को
याद
आए
स्कूल
के
दिनों
के
MMS

अगर
हम
आलिया
भट्ट
के
वर्क
फ्रंट
की
बात
करें
तो
उन्हें
जल्दी
ही
मोस्ट
अवेटेड
फिल्म
जिगरा
में
देखा
जाने
वाला
है।
इस
फिल्म
को
11
अक्टूबर
को
रिलीज
किया
जाएगा।
इस
फिल्म
की
कहानी
एक
बास्केटबॉल
खिलाड़ी
के
इर्द-गिर्द
घूमती
है।
इस
फिल्म
के
लिए
एक्ट्रेस
ने
भी
बास्केटबॉल
खेलने
सीखा
और
कई
सीन
में
उन्हें
ऐसे
खेलते
हुए
भी
देखा
जाएगा।

Story first published: Thursday, June 20, 2024, 22:15 [IST]



Source link

RELATED ARTICLES

Most Popular