Information
oi-Neeti Sudha
Akshay
Kumar
On
His
Box
Office
Failures:
अक्षय
कुमार
फिलहाल
इस
साल
अपनी
अपकमिंग
फिल्मों
के
साथ
सिनेमाघरों
में
दस्तक
देने
को
तैयार
हैं।
आने
वाले
तीन
महीनों
में
बैक
टू
बैक
अक्षय
की
तीन
फिल्में
रिलीज
होने
वाली
हैं।
जिससे
उम्मीद
है
कि
उनकी
लगातार
चल
रही
फ्लॉप
फिल्मों
की
कड़ी
टूटेगी।
साल
2022
और
2023
में
अक्षय
कुमार
में
पांच
फिल्में
बैक
टू
बैक
बॉक्स
ऑफिस
औंधे
मुंह
गिरी
है-
बच्चन
पांडे,
सम्राट
पृथ्वीराज,
राम
सेतु,
रक्षा
बंधन
और
सेल्फी।
हाल
ही
में
एक्टर
ने
अपने
करियर
में
आए
फेज
पर
बात
की
है
और
बताया
कि
वो
असफलता
से
कैसे
डील
करते
हैं।
मुझसे
मेरा
काम
कोई
नहीं
छीन
सकता
अक्षय
कुमार
ने
कहा,
“मेरी
जिंदगी
में
कई
बार
उतार-
चढ़ाव
आए
हैं।
जब
सबकुछ
अच्छा
चलता
है
तो
सब
तारीफें
करते
हैं
लेकिन
जब
अच्छा
नहीं
होता
तो
हर
तरफ
से
आलोचनाएं
मिलती
हैं।
मैं
इंसान
हूं,
मुझे
भी
अच्छा
होने
पर
अच्छा
लगता
है,
बुरा
होने
पर
बुरा
लगता
है।
लेकिन
मैं
अपनी
एक
बात
पर
बहुत
गर्व
करता
हूं
कि
मैं
बहुत
जल्दी
आगे
बढ़
जाता
हूं।
मैं
जैसे
करियर
के
पहले
दिन
काम
करता
थी
वैसे
ही
आज
भी
करता
हूं..मुझे
काम
करना
बहुत
पसंद
है
और
आप
मुझसे
ये
छीन
नहीं
सकते
हैं।
आपको
आगे
बढ़ना
ही
पड़ता
है,
कोई
और
उपाय
नहीं
है।”
Zara
Hatke
Zara
Bachke:
आदिपुरुष
फ्लॉप,
इधर
विक्की-
सारा
की
फिल्म
ने
बॉक्स
ऑफिस
पर
पकड़
ली
रफ्तार
(*5*)
बॉक्स
ऑफिस
के
आंकड़ों
से
फर्क
पड़ता
है
बॉक्स
ऑफिस
क्या
उन्हें
परेशान
करते
हैं,
इस
बारे
में
पूछे
जाने
पर
अक्षय
कुमार
कहते
हैं,
“बिल्कुल,
ये
बहुत
परेशान
करते
हैं।
हम
जो
कुछ
हैं
बॉक्स
ऑफिस
की
वजह
से
ही
हैं।
यहीं
से
हिट
और
फ्लॉप
तय
होता
है।
ऑडिएंस
हमें
बताती
है
कि
हमने
क्या
अच्छा
किया,
क्या
खराब
किया।
कोई
फिल्म
नहीं
चलती
है,
इसका
मतलब
ये
होता
है
कि
इससे
ऑडिएंस
कनेक्ट
नहीं
कर
पाई,
तब
आपको
बदलना
होता
है।
मुझे
लगता
है
पूरी
इंडस्ट्री
इसी
कोशिश
में
लगी
हुई
है।”
तीन
महीनों
में
रिलीज
होगी
3
फिल्में
अक्षय
के
आने
वाली
फिल्मों
की
लिस्ट
देंखे..
तो
आने
वाले
तीन
महीने
(अगस्त,
सितंबर
और
अक्टूबर)
में
अक्षय
की
लगातार
तीन
फिल्में
रिलीज
होने
वाली
हैं-
ओह
माय
गॉड
2,
सोरारई
पोट्रू
रीमेक
और
द
ग्रेट
इंडियन
रेस्क्यू।
कोई
शक
नहीं
कि
ये
देखकर
अक्षय
के
फैंस
काफी
उत्साहित
होंगे।
देखना
दिलचस्प
होगा
2023
में
अक्षय
कुमार
की
आने
वाली
तीनों
फिल्में
बॉक्स
ऑफिस
पर
क्या
कमाल
दिखा
पाती
हैं।
English abstract
Akshay Kumar talks about coping with criticism and field workplace failures, ‘Pleased with my skill to transfer on extraordinarily rapidly’.
Story first revealed: Wednesday, June 21, 2023, 14:01 [IST]