spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaAjit Pawar Claims BJP have Maharashtra CM Shi Sena NCP have Deputy...

Ajit Pawar Claims BJP have Maharashtra CM Shi Sena NCP have Deputy CM Oath taking Ceremony on 5 December Eknath Shinde


Maharashtra Oath Ceremony: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के एक सप्ताह बाद आखिर मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सहमति बनती दिख रही है. एनसीपी नेता अजित पवार ने शनिवार (30 नवंबर, 2024) को मुख्यमंत्री पद बीजेपी को मिलने का दावा किया. इस बीच महाराष्ट्र में महायुति सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख भी तय हो गई है. सीएम का नाम अब तक आधिकारिक तौर से सामने नहीं आया है, लेकिन बीजेपी की ओर से देवेंद्र फडणवीस का नाम पहले से ही तय माना जा रहा है.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने अपने ऑफिशियल एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट के माध्यम से यह घोषणा की कि शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को आयोजित होगा. महायुति सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही तमाम सियासी अटकलों पर एनसीपी नेता अजित पवार के बयान से विराम लगता नजर आ रहा है. 

‘भाजपा का सीएम, दो डिप्टी सीएम’

एनसीपी नेता अजित पवार ने दावा किया कि दिल्ली में महायुत‍ि के नेताओं की बैठक में यह तय किया गया है कि बीजेपी के मुख्यमंत्री के साथ मिलकर सरकार बनाई जाएगी. उन्होंने कहा, “बैठक (महायुति नेता की दिल्ली बैठक) के दौरान यह निर्णय लिया गया कि महायुति भाजपा के सीएम के साथ सरकार बनाएगी और शेष दो दलों के डिप्टी सीएम होंगे. यह पहली बार नहीं है जब देरी हुई है. अगर आपको याद हो तो 1999 में सरकार गठन में एक महीने का समय लगा था.”

एकनाथ शिंदे की तबीयत बिगड़ी

इस बीच महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई है. शिंदे को बुखार की शिकायत के बाद उनके घर पर डॉक्टरों की टीम बुलाई गई है. जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री शिंदे अपने पैतृक आवास पर स्थित सतारा के दरे में ठहरे हुए हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है.

एकनाथ शिंदे ने बीते दिनों मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर सारा दारोमदार बीजेपी आलाकामान पर छोड़ दिया था और ये संकेत दिया था कि वह सीएम पद की लालसा नहीं रखे हुए हैं. हालांकि एकनाथ शिंदे ने बीजेपी से गृह मंत्रालय समेत कई और मंत्रालयों की मांग की है. 

ये भी पढ़ें:

शिकागो में तेलंगाना के छात्र की पेट्रोल पंप पर हत्या, भारत ने की दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग



RELATED ARTICLES

Most Popular