Features oi-Filmibeat Desk |
Published: Wednesday, July 26, 2023, 15:18 [IST]
ऐश्वर्या
राय
को
बॉलीवुड
की
सबसे
खूबसूरत
अभिनेत्रियों
में
शुमार
किया
जाता
है.
उन्होंने
1994
में
मिस
वर्ल्ड
का
खिताब
अपने
नाम
किया.
यहां
तक
कि
बॉलीवुड
में
भी
उनकी
खूब
डिमांड
रही.
लेकिन
जब
वह
मॉडलिंग
कर
रही
थी
तो
उन्हें
आमिर
खान
के
साथ
में
कोक
के
ऐड
में
भी
देखा
गया.
धीरे-धीरे
उन्होंने
दर्शकों
के
दिलों
में
अपनी
जगह
बनाई.
ऐश्वर्या
ने
मिस
वर्ल्ड
का
खिताब
जीतने
ही
फिल्मों
में
मारी
एंट्री
जैसे
ही
ऐश्वर्या
राय
ने
मिस
वर्ल्ड
का
खिताब
अपने
नाम
किया
उसके
बाद
से
ही
उन्हें
फिल्मों
के
ऑफर
आने
लगे.
जिसके
बाद
में
उन्होंने
1997
में
बॉबी
देओल
के
साथ
में
फिल्म
‘और
प्यार
हो
गया’
से
बॉलीवुड
डेब्यू
कर
लिया
था.
ऐश्वर्या
को
सबसे
ज्यादा
लोगों
ने
‘हम
दिल
दे
चुके
सनम’
और
‘देवदास’
फिल्म
से
पसंद
किया.
दोनों
ही
फिल्मों
का
निर्देशन
संजय
लीला
भंसाली
ने
किया
और
बाद
में
‘हम
दिल
दे
चुके
सनम’
में
ऐश्वर्या
ने
नंदिनी
का
किरदार
निभाया
तो
वही
‘देवदास’
में
पारो
का
किरदार
निभा
कर
खूब
फेमस
हो
गई.
सुपरमॉडल
को
डेट
कर
रही
थी
ऐश्वर्या
ऐश्वर्या
ने
बॉलीवुड
के
बाद
में
हॉलीवुड
में
भी
खूब
काम
किया.
लेकिन
वह
अपनी
एक्टिंग
के
साथ-साथ
निजी
जीवन
को
लेकर
भी
काफी
सुर्खियों
में
रही.
हमेशा
से
ही
ऐश्वर्या
को
उनके
रिलेशनशिप
के
मामले
में
काफी
सीक्रेट
देखा
गया
है.
मॉडलिंग
करते
समय
ऐश्वर्या
का
नाम
सुपर
मॉडल
के
साथ
में
जोड़ा
गया.
दरअसल
आपको
बता
दें
कि
उन
दिनों
ऐश्वर्या
राय
मशहूर
मॉडल
राजीव
मूलचंदानी
को
डेट
कर
रही
थी.
राजीव
मूलचंदानी
संग
टूट
गया
ऐश्वर्या
का
रिश्ता
उस
वक्त
के
राजीव
मूलचंदानी
पॉपुलर
इंडियन
सुपरमॉडल
में
से
एक
माने
जाते
थे.
कहा
तो
यह
भी
जाता
है
कि
उन्होंने
फोटोग्राफर
और
बतौर
प्रड्यूसर
भी
काम
किया.
यहां
तक
कि
आपको
बता
दें
कि
वह
कई
सारे
मॉडलिंग
शो
और
मैगजीन
के
साथ-साथ
कई
सारी
फिल्मों
में
भी
हिस्सा
ले
चुके
हैं.
लेकिन
कुछ
खबरों
की
माने
तो
आपको
बता
दें
कि
ऐश्वर्या
ने
कुछ
फोटोशूट
भी
करवाए
थे.
दोनों
ने
तकरीबन
साथ
में
ही
मॉडलिंग
करियर
की
शुरुआत
की
और
देखते
ही
देखते
ऐश्वर्या
के
पास
में
फिल्में
आने
लगी.
कुछ
खबरों
के
अनुसार
ऐश्वर्या
ने
राजीव
के
साथ
में
कनेक्शन
तब
खत्म
कर
दिए
जब
सलमान
के
साथ
में
वह
जुड़ने
लगी.
बताया
तो
यह
भी
जाता
है
कि
उस
वक्त
सलमान
और
ऐश्वर्या
में
दोस्ती
से
ज्यादा
भी
कुछ
था.
अपने
ही
पति
की
एक्स
गर्लफ्रेंड
की
बेस्ट
फ्रेंड
थी
ऐश्वर्या
राय,
फिर
इस
बात
से
टूट
गई
दोस्ती
बिहार
में
दोहराई
‘हम
दिल
दे
चुके
सनम’
वाली
कहानी,
अजय
देवगन
की
तरह
पति
ने
प्रेमी
से
करा
दी
पत्नी
की
शादी!
सलमान
खान
के
साथ
साथ
आमिर
खान
के
साथ
भी
ऐश्वर्या
राय
ने
कभी
नहीं
किया
काम,
एक
हरकत
बनी
मसला
रवीना
टंडन
ने
अपने
बॉयफ्रैंड
अक्षय
कुमार
को
ऐश्वर्या
राय
के
साथ
‘पकड़ा’!
जब
इन
खबरों
पर
भड़क
उठी
थीं
ऐश
सनी
देओल
और
ऐश्वर्या
राय
की
वो
बिग
बजट
फिल्म…
जो
कभी
नहीं
हो
पाई
रिलीज,
करोड़ों
खर्च
के
बाद..
जब
ऐश्वर्या
राय
की
फिल्म
के
सेट
पर
सलमान
खान
ने
की
थी
तोड़
फोड़,
शाहरुख
ने
बीच
फिल्म
से
निकाल
दिया
था
बाहर
सुनील
शेट्टी
को
आज
भी
है
अफसोस,
इस
हसीना
संग
रिलीज
होते-होते
रह
गईं
दो
फिल्में
इन
हसीनाओं
ने
गदर
की
सकीना
का
ठुकरा
दिया
था
रोल,
एक
ने
तो
सनी
देओल
के
साथ
काम
करने
से
किया
इनकार
K3G
में
काजोल
नहीं,
ऐश्वर्या
राय
होती
शाहरुख
खान
की
अंजलि,
करण
जौहर
ने
कहा,
“मुझे
बुरा
लगा,
लेकिन..”
कॉलेज
के
दिनों
में
इस
शख्स
के
लिए
धड़कता
था
ऐश्वर्या
राय
का
दिल,
नाम
जान
पैरों
तले
खिसक
जाएगी
जमीन
Aishwarya
Rai
के
साथ
रणबीर
कपूर
ने
दिये
थे
जबरदस्त
बोल्ड
इंटिमेट
सीन्स,
अब
कहा-
शर्म
आ
रही
थी
महिला
के
साथ
मारपीट
के
सवाल
पर
भड़के
सलमान
ने
कही
ये
बात,
ऐश्वर्या
ने
भी
लगाए
थे
भाईजान
पर…
रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज
Allow Notifications
You have already subscribed English summary
Aishwarya Rai was dating supermodel Rajeev Mulchandani during her modeling career.
Story first published: Wednesday, July 26, 2023, 15:18 [IST]

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.