spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEntertainmentZareen Khan reveals comparisons with Katrina Kaif backfired, talks about Salman Khan...

Zareen Khan reveals comparisons with Katrina Kaif backfired, talks about Salman Khan too


bredcrumb

News

oi-Neeti Sudha

|
zareen-khan-reveals-comparisons-with-katrina-kaif-backfired-talks-about-salman-khan-too


Zareen
Khan:

सलमान
खान
के
साथ
साल
2010
में
फिल्म
‘वीर’
से
बॉलीवुड
में
एंट्री
लेने
वालीं
एक्ट्रेस
जरीन
खान
ने
हाल
ही
में
फैंस
के
बात
करते
हुए
अपने
करियर
पर
कई
खुलासे
किये।
एक्ट्रेस
ने
कहा
कि
कैटरीना
कैफ
के
साथ
तुलना
का
उनके
करियर
पर
‘बैकफायर’
हुआ
क्योंकि
फिल्म
इंडस्ट्री
ने
उन्हें
खुद
को
साबित
करने
का
मौका
ही
नहीं
दिया।

जरीन
खान
की
पहली
फिल्म
बॉक्स
ऑफिस
पर
तो
नहीं
चली
थी,
लेकिन
अपने
लुक्स
के
वजह
से
जरीन
लंबे
समय
तक
चर्चा
में
रही
थीं।
लगातार
जरीन
की
तुलना
कैटरीना
कैफ
से
की
जाती
थी।

रेडिट
पर
हाल
ही
में
‘आस्क
मी
एनीथिंग’
सेशन
के
दौरान
एक्ट्रेस
ने
यह
भी
कहा
कि
बॉलीवुड
में
अपने
शुरुआती
सालों
में
वो
खोई
सी
बच्ची
की
तरह
महसूस
करती
थी
क्योंकि
वह
फिल्मी
बैकग्राउंड
से
नहीं
आई
थीं।

यौन उत्पीड़न के सभी आरोपों से बरी हुए ऑस्कर जीत चुके अभिनेता, फैसला सुनते ही कटघरे में रो पड़ेयौन
उत्पीड़न
के
सभी
आरोपों
से
बरी
हुए
ऑस्कर
जीत
चुके
अभिनेता,
फैसला
सुनते
ही
कटघरे
में
रो
पड़े

मैं
भी
कैटरीना
कैफ
की
फैन
थी,
लेकिन..

एक
यूजर
ने
जरीन
से
सवाल
करते
हुए
लिखा,
“बॉलीवुड
में
आपके
शुरुआती
दिनों
में
लोग
आपकी
तुलना

कटरीना
कैफ
से
करते
थे।
आपने
इसे
कैसा
महसूस
किया
और
क्या
इसका
बड़े
पर्दे
पर
कोई
प्रभाव
पड़ा?”
इसके
जवाब
में
एक्ट्रेस
ने
लिखा-
“कैटरीना
के
साथ
मेरी
तुलना
होने
पर
मुझे
वास्तव
में
खुशी
महसूस
हुई
थी
क्योंकि
मैं
भी
उनकी
फैन
थी
और
वह
वाकई
बहुत
सुंदर
लगती
हैं।
लेकिन
इसका
मेरे
करियर
पर
उल्टा
असर
पड़ा
क्योंकि
इस
इंडस्ट्री
के
लोगों
ने
मुझे
अपनी
स्किल
साबित
करने
का
मौका
नहीं
दिया।”

टैलेंट
की
बजाए
दोस्ती
पर
मिलता
है
काम

एक्ट्रेस
ने
आगे
कहा,
“मुझे
इस
बात
से
नफरत
है
कि
फिल्म
इंडस्ट्री
में
लोग
टैलेंट
की
बजाय
दोस्ती
के
आधार
पर
काम
करते
हैं।
मेरे
इंडस्ट्री
में
ज्यादा
कनेक्शन
नहीं
हैं
और
मैं
नहीं
जानती
कि
छोटी-छोटी
बातें
लोगों
से
कैसे
की
जाए..
इसलिए
मुझे
इंडस्ट्री
में
ज्यादा
मौका
नहीं
मिला।”

जरीन
हिंदी
फिल्मों
के
अलावा
पंजाबी,
तेलुगु
और
तमिल
फिल्मों
में
भी
नजर

चुकी
हैं।
अपनी
पहली
फिल्म
वीर
के
बाद,
ज़रीन
को
2012
की
कॉमेडी
हाउसफुल
2
में
देखा
गया
था।
उन्होंने
हेट
स्टोरी
3
(2015)
और
तेलुगु
फिल्म
चाणक्य
में
अभिनय
किया
है।

  • मैं
    प्रेग्नेंट
    थी
    और
    उनका
    किसी
    और
    के
    साथ
    चल
    रहा
    था
    अफेयर…
    मशहूर
    सुपरस्टार
    की
    पत्नी
    का
    हैरान
    करने
    वाला
    खुलासा
  • ऐसी
    शॉर्ट
    ड्रेस
    में
    एयरपोर्ट
    पहुंची
    सलमान
    खान
    की
    हीरोइन,
    लोगों
    ने
    फैट
    शेम
    करते
    हुए
    किया
    भयंकर
    ट्रोल
  • ‘सलमान
    खान
    मेरे
    दोस्त
    हैं,
    लेकिन
    मैं
    हर
    छोटी
    बात
    के
    लिए
    उन
    पर
    भार
    नहीं
    बनना
    चाहती’
  • जरीन
    खान
    बोलीं,
    ‘सलमान
    खान
    की
    फिल्म
    के
    लिए
    मैंने
    बढ़ाया
    था
    वजन,
    जिसे
    लोगों
    ने
    राष्ट्रीय
    मुद्दा
    बना
    डाला’
  • कास्टिंग
    काउच
    का
    शिकार
    हुईं
    थी
    जरीन
    खान,
    रिहर्सल
    के
    बहाने
    एक
    शख्स
    ने
    की
    थी
    ऐसी
    कोशिश?
  • ज़रीन
    खान
    की
    मां
    अस्पताल
    में
    हुईं
    भर्ती,
    एक्ट्रेस
    ने
    फैंस
    से
    कहा-
    ‘अपनी
    दुआओं
    में
    याद
    करें’
  • सलमान
    खान
    की
    एक्ट्रेस
    जरीन
    खान
    ने
    कराया
    बाथटब
    में
    इतना
    सेक्सी
    फोटोशूट,
    फैंस
    ने
    बोला
    लगा
    दी
    आग
  • मुझे
    फैटरीना
    कहते
    हैं
    लोग,
    कैटरीना
    कैफ
    की
    हमशक्ल
    बोलकर
    बॅाडी
    शेमिंग
    करते
    हैं-
    जरीन
    खान
    का
    दर्द
  • कैटरीना
    कैफ
    की
    हमशक्ल
    बन
    जरीन
    खान
    का
    टूटा
    दिल,
    बोला-
    डुप्लीकेट
    के
    साथ
    कोई
    काम
    नहीं
    करना
    चाहता
  • साल
    2020
    में
    जरीन
    खान
    करेंगी
    निजी
    जिंदगी
    का
    खुलासा,
    लांच
    की
    वेबसाइट
    ‘हैप्पी
    हिप्पी
    ज़रीन’
  • लीलावती
    अस्पताल
    पर
    भड़कीं
    जरीन
    खान,
    बताई
    रविवार
    रात
    की
    आपबीती-
    Video
    वायरल
  • सुशांत
    के
    निधन
    पर
    एक्ट्रेस
    का
    सवाल,
    “अपनी
    काबिलियत
    समझने
    के
    लिए
    इंसान
    को
    क्यों
    मरना
    पड़ता
    है?”

English summary

Zareen Khan reveals how comparison with Katrina Kaif affected her career and she got no work. She said, people work on the basis of friendship rather than talent in the film industry.

Story first published: Thursday, July 27, 2023, 13:11 [IST]

RELATED ARTICLES

Most Popular