Weather Forecast: दिल्ली में 8 फरवरी तक बारिश की संभावना कम है, लेकिन कोहरे का प्रभाव बढ़ सकता है. आईएमडी ने दिल्ली में आंधी-तूफान का भी अलर्ट जारी किया है. गुरुवार (6 फरवरी) को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.2 डिग्री कम है. अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रही. वहीं वायु AQI 180 के स्तर पर बना हुआ है जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है.
फरवरी के महीने में भी ठंड का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तर भारत के कई हिस्सों में अभी भी शीतलहर बनी हुई है, जिससे लोगों को रजाई और स्वेटर से राहत नहीं मिल रही. पछुआ हवाओं की वजह से ठंड का असर ज्यादा महसूस किया जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, लद्दाख और कश्मीर के कई हिस्सों में अगले 48 घंटों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इससे तापमान माइनस डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
यूपी और बिहार में ठंड से बढ़ी लोगों की परेशानी
पिछले 24 घंटों में यूपी के कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई, जिससे ठंड एक बार फिर बढ़ गई है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश की संभावना है, जिससे किसानों की रबी की फसल को फायदा हो सकता है. IMD ने मुजफ्फरनगर, बिजनौर, रामपुर, बरेली, सहारनपुर और मुरादाबाद में बारिश का अलर्ट जारी किया था, लेकिन पूर्वानुमान पूरी तरह सटीक नहीं रहा. बिहार में दिन में धूप खिली रहने से राहत है, लेकिन पछुआ हवाओं की वजह से सर्दी का एहसास हो रहा है. दक्षिणी बिहार में घना कोहरा छाने की संभावना है.
हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में ठंड बरकरार
हरियाणा और पंजाब में 8 फरवरी तक बादल छाए रहने और बारिश की संभावना है. हालांकि 9 से 11 फरवरी के बीच बारिश पंजाब-हरियाणा बॉर्डर की ओर शिफ्ट हो सकती है. ठंडी हवाओं से सर्दी का असर बना रहेगा. राजस्थान के कई हिस्सों में शीतलहर जारी है. बीते 24 घंटों में जयपुर, कोटा और सीकर समेत कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जिससे ठंड बढ़ गई है.
हिमाचल और कश्मीर में बर्फबारी से बढ़ी सर्दी
हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी है. शिमला, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में हिमपात दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में आंधी और बिजली गिरने का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. कश्मीर में भी बर्फबारी और बारिश के कारण तापमान माइनस डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. श्रीनगर समेत कई इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की वजह से अगले कुछ दिनों तक यहां मौसम खराब बना रहेगा.
पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी
बांग्लादेश और असम के ऊपरी हिस्सों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से पूर्वोत्तर भारत में अगले दो दिनों तक गरज-चमक के साथ तेज बारिश और आंधी की संभावना है. इससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है. उधर, यूपी, बिहार, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में दिनभर धूप और छांव का खेल जारी रहेगा. 8 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के असर से इन राज्यों में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है जिससे तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.