spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaVistara Mumbai Delhi Flight Delayed On Rumors Of Plane Hijack

Vistara Mumbai Delhi Flight Delayed On Rumors Of Plane Hijack


Vistara Mubai-Delhi Flight: मुंबई दिल्ली की विस्तारा फ्लाइट अपने तय समय के मुताबिक टेक ऑफ करने वाली थी. सभी यात्रा केबिन क्रू भी अपनी जगह पर बैठ चुके थे लेकिन तभी एक यात्री चिल्लाने लगा. वो ऐसे चिल्ला रहा था कि प्लेन में बैठे बाकी यात्रियों को लगा कि प्लेन हाईजैक हो चुका है. क्रू को समझ नहीं है कि स्थिति से कैसे निपटा जाए, लिहाजा उन्होंने मदद के लिए सीआईएसएफ को बुला लिया. सीआईएसएफ ने भले ही उस यात्री को प्लेन से नीचे उतार लिया लेकिन यात्रियों को डर नहीं गया. 

लिहाजा सुरक्षा प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए वहां पर मौजूद सुरक्षा अधिकारियों ने पूरे फ्लाइट की फिर से चेकिंग की, यह चेकिंग चार घंटे तक चलती रही लिहाजा शाम साढ़े 6 बजे उड़ने वाली फ्लाइट 4 घंटे लेट हो गई. विस्तारा ने इस मामले में अब तक क्या किया है इसके बारे में हमारे पास आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है. अभी तक यह भी नहीं पता चल सका है कि आखिर ये व्यक्ति कौन था और इसने हंगामा क्यों किया?

 

RELATED ARTICLES

Most Popular