spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaUS Visa For Indian US To Provide Employment Authorization Cards To Non...

US Visa For Indian US To Provide Employment Authorization Cards To Non Immigrants For 5 Years


US Immigration Visa Providers:(*5*) अगर आप अमेरिका जाना चाहते हैं और उसके लिए वीजा का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके चेहरे पर मुस्कान ला सकती है. अमेरिका ने हाल ही में कथित तौर पर भारतीय प्रवासियों को ध्यान में रखते इमिग्रशेन सर्विसेस यानी आव्रजन प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए हैं जिससे ग्रीन कार्ड की बाट जोह रहे हजारों भारतीयों को राहत मिलेगी. 

दरअसल, अमेरिका ने घोषणा की है कि वह कुछ गैर-अप्रवासी श्रेणियों (ग्रीन कार्ड की प्रतीक्षा कर रहे लोगों सहित) को पांच साल के लिए रोजगार प्राधिकरण कार्ड प्रदान करेगा जिससे वहां पर रहने वाले लोगों को सहुलियत होगी. भारत से अमेरिका जाना बहुत सारे इंजीनियर्स का सपना होता है. भारत से अमेरिका जाने के लिए उनको बहुत ही कठिन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है और कई सारे नियम कायदों का भी पालन करना होता है. 

इस नियम से क्या बदलाव आएगा?(*5*)
अमेरिका की कंपनियों से एक बार नौकरी के लिए ऑफर लेटर मिलने के बाद कि सबसे बड़ी प्रक्रिया ग्रीन कॉर्ड पाने मिलने की होती है. इस प्रक्रिया में लोगों को बहुत सारी जांच और इंटरव्यु से गुजरना होता है. अभी तक अमेरिका सिर्फ तीन साल तक के लिए ही ऐसे वीजा जारी करता था जिनको तीन साल बाद रिन्यू कराना होता था लेकिन अब यह नियम बदल गए हैं. 

यूएस ने इसकी संख्या बढ़ाते हुए कहा है कि अब यह सुविधा एक बार सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद पांच सालों तक के लिए मिलेगी. इस प्रक्रिया के बढ़ने से अमेरिका के इस विभाग पर भी असर पड़ेगा. उनके पास हर महीने लाखों एप्लीकेशन आते हैं जिनके निस्तारण में काफी समय लगता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस नियम के लागू होने से उनके काम पर 20 प्रतिशत बोझ कम हो जाएगा.

क्या होता है ग्रीन कार्ड?(*5*)
ग्रीन कार्ड अमेरिकी सरकार का आधिकारिक निवासी कार्ड है. अमेरिका दुनिया के कई देशों को अस्थायी रूप से अप्रवासी कार्ड जारी करता है. इस कार्ड के जरिए आप अमेरिका में कई सालों तक रह सकते हैं. भारत से अमेरिका में इस कार्ड को हासिल करने के लिए 11 लाख लोगों ने एप्लीकेशन दिया हुआ है. 

ये भी पढ़ें: Warfare Guidelines: क्या युद्ध में बंद कर सकते हैं दुश्मन का ‘हुक्का-पानी’, किसे कहते हैं ‘वॉर क्राइम’? पढ़िए क्या हैं जंग के नियम(*5*)

RELATED ARTICLES

Most Popular