Union HM Amit Shah Chhattisgarh Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार और सोमवार (22-23 जून) को दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर जाएंगे. इस दौरान अमित शाह छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद के खात्मे को लेकर उच्च स्तरीय बैठक कर नक्सल-रोधी अभियानों की समीक्षा करेंगे. इसके अलावा, नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) के एक कैंपस और सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी का भूमि पूजन भी करेंगे.
अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर राज्य के उपमुख्यमंत्री ने दिया बयान
अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री के आगमन से प्रदेश को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. विजय शर्मा ने कहा, “नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) का एक कैंपस छत्तीसगढ़ में बनेगा. उसके लिए 40 एकड़ की जमीन राज्य सरकार ने नया रायपुर में दी है. उसमें केंद्र सरकार की ओर से लगभग 350 से 400 करोड रुपये की लागत से इमारतें बनाई जाएगी. पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा. इस कार्य में केंद्र सरकार की पूरी मदद मिल रही है. इसके बाद वहां पर NFSU का कैंपस डेडीकेटेड होकर चलेगा.
विजय शर्मा ने कहा, “देश में जो तीन नए कानून भारतीय न्याय संहिता (BNS) , भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) आए हैं, इन तीनों कानूनों में 7 साल से अधिक सजा वाले अपराधों में फॉरेंसिक साइंस का बड़ा महत्व है. इसमें बहुत सारे मैनपावर की जरूरत है. छत्तीसगढ़ में इसके खुल जाने से प्रदेश के छात्र आगे आ पाएंगे.”
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह बेहतर विश्वस्तरीय संस्थान है, जिसका एक कैंपस छत्तीसगढ़ को मिलने वाला है. इसी के साथ एक और 6 से 7 एकड़ की जमीन लगी हुई है, जिस पर फॉरेंसिक लैब बनेगा. इन दोनों ही स्थानों का भूमि पूजन होना है.
रायपुर में करेंगे नक्सली ऑपरेशन की समीक्षा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राजधानी रायपुर में प्रशासनिक अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठकें भी करेंगे. बैठक में राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव सहाय, उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा समेत वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी भी शामिल रहेंगे. बैठक में छत्तीसगढ़ के ताजा आंतरिक सुरक्षा हालातों की समीक्षा की जाएगी. इसके साथ विशेष तौर पर प्रदेश के नक्सल प्रभावित इलाकों में चलाए जा रहे नक्सल-रोधी अभियान की प्रगति पर भी चर्चा होगी. बैठक का मकसद राज्य को नक्सलमुक्त करना है.
नक्सल प्रभावित जिलों के सुरक्षा कैंप में जाएंगे शाह, जवानों से करेंगे मुलाकात
अपने छत्तीसगढ़ दौरे के दूसरे दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले का दौरा भी करेंगे. इस दौरान शाह नक्सल ऑपरेशन में लगे सुरक्षा बलों के कैंप में जाकर जवानों से सीधा संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं को भी सुनेंगे. इसके साथ केंद्रीय गृह मंत्री नक्सल प्रभावित ग्रामीणों से भी मुलाकात करेंगे और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चलाई जा रही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की भी समीक्षा करेंगे.
सुरक्षा बलों का मनोबल बढ़ाएगा अमित शाह का दौरा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का यह दौरा न केवल सुरक्षा बलों का मनोबल बढ़ाने वाली होगी, बल्कि यह संदेश भी देगी की केंद्र सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास और स्थायित्व लाने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके बाद अमित शाह सोमवार (23 जून) को ही वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.