spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaTunnel Accident Rescue Operation In Final Stage Ludo And Playing Cards Are...

Tunnel Accident Rescue Operation In Final Stage Ludo And Playing Cards Are Sent Inside The Tunnel To Release Stress Of Trapped Labourers


Tunnel Accident Rescue In Final Stage: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की सिलक्यारा सुरंग हादसे में फंसे मजदूरों को निकालने के अभियान का आज शुक्रवार (24 नवंबर) को 13वां दिन है. ऑपरेशन आखिरी चरण में है. इतने दिनों से सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों के दिमाग पर भारी स्ट्रेस है. ऐसे में बचाव अभियान के आखिरी चरण में मनोवैज्ञानिक चिकित्सकों के सुझाव पर इन मजदूरों तक लूडो और ताश के पत्ते (Playing Cards) भेजे गए हैं. इन सभी मजदूरों को निकालने के लिए एनडीआरएफ ने पहले से ही रिहर्सल कर लिया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular