Rahul Gandhi Speech: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेयर राव (केसीआर) पर हमला करते हुए शुक्रवार (17 नवंबर) को कहा कि इन्हेोंने कुछ नहीं किया. हमने इतना काम किया कि आप जिस स्कूल में पढ़ते हैं वो हमारा ही बनाया हुआ है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तेलंगाना के वारंगल में कहा, ”आप (केसीआर) सवाल करते हैं कि कांग्रेस ने पिछले 60 साल में क्या किया है. केसीआप आप जिस स्कूल में पढ़े हैं वो कांग्रेस ने बनाया है.” उन्होंने आगे कहा कि इन्होंने सिर्फ भ्रष्टाचार किया है.
VIDEO | “KCR requested Congress – ‘what has Congress accomplished up to now 60 years?’ KCR, the varsity by which you studied was made by the Congress,” says Congress MP @RahulGandhi at a public rally in Narsampet, Telangana. #TelanganaElections2023 #AssemblyElectionsWithPTI pic.twitter.com/PsRmUvrPMx
— Press Belief of India (@PTI_News) November 17, 2023
राहुल गांधी ने क्या कहा?
राहुल गांधी ने दावा किया कि कांग्रेस के तूफान का गवाह बनने जा रहा है. हमारा पहला लक्ष्य तेलंगाना में जनता की सरकार बनाना है और इसके बाद हम दिल्ली में पीएम मोदी सरकार को सत्ता से बाहर कर देंगे.
उन्होंने केसीआर पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने एक परिवार का राज किया है, लेकिन हम पिछड़ो, आदिवासी और दलितों का राज चाहते हैं. इस कारण हम लोकल बॉडी में आरक्षण 23 फीसदी से बढ़ाकर 42 प्रतिशत करेंगे.

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.