spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaTelangana Election: 2023 KCR Slams Congress And Claim BRS Will Win

Telangana Election: 2023 KCR Slams Congress And Claim BRS Will Win


KCR On Congress: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) ने कांग्रेस पर मंगलवार (21 नवंबर) को हमला करते हुए कहा कि ये 20 सीटें भी नहीं जीतेगी. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि भारत राष्ट्र समिति (BRS) को बहुमत मिलेगा. 

तेलंगाना के माधिरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राव ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस) में एक दर्जन से अधिक मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. उन्होंने कहा, ”कांग्रेस जीतने नहीं जा रहे हैं. मैं आपसे दावे के साथ कह रहा हूं. कांग्रेस के लिए, वही 20 सीट, बल्कि 20 से भी कम सीट.” 

उन्होंने आगे कहा, ”मैं चुनाव अभियान के तहत 70 वें निर्वाचन क्षेत्र मधिरा के दौरे पर आया हूं. अब केवल 30 बचे हैं. अगर मैं बाकी के सभी 30 निर्वाचन क्षेत्रों में जाऊंगा तो कांग्रेस और हार जाएगी. जैसे-जैसे मैं दौरा (चुनाव अभियान के तहत)कर रहा हूं, कांग्रेस हार रही है.’’

क्या आरोप लगाया?
केसीआर ने आरोप लगाया कि साल 2014 में तेलंगाना राज्य के गठन के पहले अविभाजित आंध्र प्रदेश में शासन करने वाली कांग्रेस पार्टी पीने और सिंचाई के लिए पर्याप्त जल तक की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं कर सकती. उन्होने विश्वास जताया कि जबरदस्त बहुमत के साथ प्रदेश में बीआरएस की सरकार बनेगी. इसमें किसी प्रकार की कोई शंका नहीं है. 

केसीआर ने क्या कहा?
केसीआर ने कहा कि कांग्रेस नेता ‘इंदिरम्मा राज्यम’ (पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का कल्याणकारी शासन) का वादा करते हैं, लेकिन उस अवधि को आपतकाल के रूप में चिह्नित किया गया है और बड़ी संख्या में दलितों की दशा अब भी वैसी ही है.  उन्होंने पूछा कि यदि आजादी के तुरंत बाद बीआरएस सरकार की ‘दलित बंधु’ जैसी कल्याणकारी योजना लागू की गई होती तो क्या दलित गरीब बने रहते. 

बता दें कि तेलंगाना की 119 सीटों के लिए 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे. इसका परिणाम 3 दिसंबर को आएगा. 

ये भी पढ़ें- ‘पीएम मोदी का मतलब है पनौती’, राहुल गांधी का विवादित बयान, बीजेपी ने किया पलटवार



RELATED ARTICLES

Most Popular