Television oi-Neelam Tripathi |
Published: Wednesday, July 26, 2023, 22:41 [IST]
Sumbul
Touqeer
Khan
New
Show:
सुंबुल
तौकीर
खान
जिन्हें
पिछली
बार
‘इमली’
में
बतौर
लीड
एक्ट्रेस
के
तौर
पर
देखा
गया
था
अब
वो
एक
बार
फिर
से
एक
नए
शो
के
साथ
वापस
आ
चुकी
हैं।
जल्द
ही
सुंबुल
तौकीर
एक
और
शो
में
लीड
एक्ट्रेस
का
रोल
निभाएंगी
और
इस
बार
तो
वो
एक
सरकारी
बाबू
के
रोल
में
नजर
आएंगी।
सुंबुल
का
नया
शो
महिलाओं
और
उनकी
महत्वाकांक्षाओं
पर
प्रकाश
डालने
वाले
इस
शो
में
एक
आईएएस
अधिकारी
की
महत्वाकांक्षी
कहानी
है।
‘काव्या
–
एक
जज़्बा,
एक
जुनून’
यह
शो
एक
मजबूत,
महिला
चरित्र
के
जीवन
के
इर्द-गिर्द
घूमती
है,
जिसे
सुम्बुल
तौकीर
खान
निभा
रही
हैं।
दृढ़निश्चयी
और
शक्तिशाली,
इमली
एक्ट्रेस
ने
पहले
लुक
में
दर्शकों
को
आश्चर्यचकित
कर
दिया
क्योंकि
उन्होंने
काव्या
के
प्रेरणादायक
चरित्र
को
जीवंत
कर
दिया।
शो
का
प्रोमो
इस
शो
का
हाल
ही
में
एक
प्रोमो
सामने
आया
है
और
इस
प्रोमो
में
दिखाया
जा
रहा
है
कि
काव्या
अपने
बचपन
को
याद
करती
है,
जब
उसके
पापा
उसकी
मरी
हुई
बहन
को
लेकर
इंसाफ
मांगते
हैं,
लेकिन
अधिकारी
उनकी
बेइज्जती
कर
देते
हैं
और
भगा
देते
हैं।
इस
पर
काव्या
अपनी
मां
से
पूछती
है
कि
उसके
बाबा
की
बात
कोई
क्यों
नहीं
सुन
रहा
है
तो
उसकी
मां
कहती
है
कि
आम
आदमी
की
सुनवाई
कहां
होती
है
काव्या।
कोई
नहीं
पूछता
कि
हम
आपकी
मदद
कैसे
कर
सकते
हैं।
तभी
अगले
शॉट
में
काव्या
लखनऊ
की
जिलाधिकारी
बनकर
नजर
आती
हैं
और
उसके
सामने
एक
बच्ची
आती
है
जो
रो
रही
होती
है
और
उसे
जब
गार्ड
रोकने
की
कोशिश
करता
है
तो
काव्या
उस
बच्ची
को
उसके
पास
आने
को
कहती
है
और
पूछती
है
कि
‘बताइए,
हम
आपकी
कैसे
मदद
कर
सकते
हैं?’
और
वो
बच्ची
रोकर
काव्या
को
गले
लगा
लेती
है।
कब
आएगा
ये
शो?
सुम्बुल
तौकीर
ने
एक
अलग
प्रोजेक्ट
के
साथ
दर्शकों
का
मनोरंजन
करने
का
वादा
किया
था
और
उन्होंने
निराश
नहीं
किया।
बिग
बॉस
16
के
बाद,
उन्होंने
म्यूजिक
वीडियो,
एंटरटेनमेंट
की
रात
और
ऑडियो
सीरीज
में
काम
किया।
वह
आखिरकार
एक
फिक्शन
शो
के
साथ
वापसी
कर
रही
हैं।
इस
शो
को
लेकर
कहा
जा
रहा
है
कि
यह
शो
‘बड़े
अच्छे
लगते
हैं
3’
की
जगह
लेगा।
प्रोमो
ने
पहले
ही
नेटिज़न्स
का
ध्यान
आकर्षित
कर
लिया
है।
इन
हालातों
में
हुई
इमली
के
पिता
की
दूसरी
शादी,
कहा
‘मैं
भी
एक
नार्मल
फैमिली
चाहती
हूं’
सुम्बुल
तौकीर
खान
ने
पहली
बार
अपने
पिता
की
दूसरी
शादी
और
अपनी
सौतेली
मां
के
बारें
में
तोड़ी
चुप्पी
Sumbul
Touqeer
Khan
की
नई
मम्मी
की
तस्वीरे
आई
सामने,
बकरीद
पर
दोनों
बहनें
गले
मिलते
आईं
नज़र
Sumbul
Touqeer
Khan:
दूसरी
शादी
को
लेकर
खुलकर
बोले
सुम्बुल
पिता,
बताया
कब
कर
रहे
हैं
निकाह
तलाकशुदा
महिला
पर
आया
दिल,
19
साल
की
सुंबुल
तौकीर
खान
के
पापा
के
पिता
दूसरे
निकाह
के
बनेंगे
दूल्हा
इमली
के
घर
पर
बजेगी
शादी
की
शहनाईयां,
Sumbul
Touqeer
के
पिता
रचाएंगे
दूसरी
शादी,कौन
होंगी
एक्ट्रेस
की
नई
मम्मी
पापा
के
कारण
सुम्बुल
और
फहमान
के
रिश्ते
के
बीच
आई
खटास,
इमली
के
आर्यन
ने
तोड़ी
चुप्पी
Sumbul
Fahmaan:
क्या
फहमान
खान
ने
धोखे
से
कर
दिया
अपने
प्यार
का
इजहार,
बातें
सुनकर
सुंबुल
की
निकली
हवा
Sumbul
Touqeer
Khan:
होली
पर
फिर
से
साथ
आए
सुंबुल
और
फहमान,
होली
पर
हुए
रोमाटिंक
Sumbul
Touqeer
Khan:
‘अनुपमा’
को
क्यों
मांगनी
पड़ी
इमली
से
माफी,
सोशल
मीडिया
पर
जारी
किया
माफीनामा
‘बिग
बॉस’
से
बाहर
आते
ही
‘इमली’
ने
किया
ये
काम,
पापा
का
होगा
सीना
चौड़ा
और
फैंस
भी
होंगे
खुश
सुंबुल
तौकीर
खान
के
पिता
ने
बताया
कौन
बनेगा
BIGG
BOSS
16
Winner,
फैंस
हो
जायेंगे
हैरान
!
रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज
Allow Notifications
You have already subscribed English summary
Sumbul Touqeer Khan new show kavya promo is out actress is doing an IAS officer role.
Story first published: Wednesday, July 26, 2023, 22:41 [IST]

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.