spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEntertainmentSharmila Tagore said that Saif Ali Khan and Amrita Singh were not...

Sharmila Tagore said that Saif Ali Khan and Amrita Singh were not invited to their wedding



Features oi-Filmibeat Desk |

Published: Wednesday, July 26, 2023, 17:46 [IST]

सैफ
अली
खान
बॉलीवुड
के
जाने-माने
सितारे
हैं
और
आपको
बता
दें
कि
उन्होंने
पहले
अमृता
सिंह
से
शादी
रचाई
थी.
जो
की
उम्र
में
उनसे
12
साल
बड़ी
थी.
साथ
ही
साथ
आपको
बता
दें
कि
अमृता
सिंह
ने
अपने
जमाने
की
सबसे
बेहतरीन
अभिनेत्रियों
में
शुमार
रही
है.
लेकिन
सैफ
अली
खान
और
अमृता
सिंह
दोनों
ने
ही
गुपचुप
तरीके
से
शादी
रचाई.
जिस
पर
शर्मिला
टैगोर
ने
एक
इंटरव्यू
के
दौरान
यह
तक
कह
दिया
कि
उन्हें
शादी
में
इनवाइट
नहीं
किया
गया
और
जब
कि
वह
उस
समय
पर
मुंबई
में
ही
थी.
सैफ
और
अमृता
की
शादी
में
नहीं
हुई
शर्मिला
टैगोर
शामिल
एक
वक्त
ऐसा
था
जब
सैफ
अली
खान
और
अमृता
सिंह
के
प्यार
की
हर
तरफ
चर्चा
हुआ
करते
थे.
इतना
ही
नहीं
दोनों
की
शादी
के
चर्चे
पूरे
मीडिया
में
हो
रहे
थे.
जिसके
बाद
में
एक
जर्नलिस्ट
शर्मिला
टैगोर
के
पास
पहुंचा
और
शादी
को
लेकर
सवाल
किए.
सब
शर्मिला
टैगोर
ने
जवाब
देते
हुए
कहा
कि
“उनकी
शादी
हो
चुकी
है,
लेकिन
मैं
उनकी
शादी
में
शामिल
नहीं
हुई
हूं.
जबकि
मैं
उस
वक्त
मुंबई
में
ही
थी.”
शर्मिला
टैगोर
ने
कहा
सैफ
ने
की
शादी
में
जल्दबाजी
शर्मिला
टैगोर
ने
यह
भी
कहा
कि
सैफ
अली
खान
ने
शादी
में
काफी
जल्दबाजी
की
है.
साथ
ही
उन्होंने
इतना
तक
कहा
कि
उनके
बेटे
बहू
को
उनके
और
उनके
पति
की
तरफ
से
खूब
आशीर्वाद.
शर्मिला
टैगोर
ने
इस
बात
का
भी
खुलासा
किया
कि
शादी
से
इस
शादी
की
वजह
से
सैफ
अली
खान
के
कैरियर
पर
कोई
भी
असर
देखने
को
नहीं
मिलेगा,
क्योंकि
उन्होंने
खुद
ही
शादी
के
तुरंत
बाद
ही
सुपरहिट
फिल्म
आराधना
कर
दी
थी.
सैफ
से
उम्र
में
12
साल
बड़ी
थी
अमृता
सिंह
जानकारी
के
लिए
आपको
बता
दें
कि
अमृता
सिंह,
सैफ
अली
खान
से
उम्र
में
तकरीबन
12
साल
बड़ी
थी
और
साथ
ही
साथ
उन्होंने
इसके
बावजूद
भी
अक्टूबर
1991
में
सीक्रेट
वेडिंग
कर
ली.
लेकिन
बाद
में
दोनों
के
दो
बच्चे
हुए
जिनका
नाम
सारा
अली
खान
और
इब्राहिम
अली
खान
है.
लेकिन
कुछ
वक्त
के
बाद
ही
दोनों
के
रिश्ते
बिगड़ने
लगे.
शादी
के
तकरीबन
10
साल
के
बाद
ही
उनके
रिश्ते
में
खटास

गई
और
वह
दोनों
अलग
हो
गए.
कुछ
खबरों
की
मानें
तो
सैफ
अली
खान
अपनी
पहली
पत्नी
अमृता
सिंह
को
गुजारा
भत्ता
के
तौर
पर
5
करोड़
रुपए
देते
हैं.
रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज

Allow Notifications
You have already subscribed English summary
Sharmila Tagore said that Saif Ali Khan and Amrita Singh were not invited to their wedding.
Story first published: Wednesday, July 26, 2023, 17:46 [IST]

RELATED ARTICLES

Most Popular