spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEntertainmentSamantha ruth prabhu 6 minutes ice bath in 4 degree temperature samantha...

Samantha ruth prabhu 6 minutes ice bath in 4 degree temperature samantha latest bini photos


bredcrumb

News

oi-Kushmita Rana

|
Samantha Ruth Prabhu


Samantha
Ruth
Prabhu
:

साउथ
एक्ट्रेस
सामंथा
रुथ
प्रभु
इन
दिनों
बाली
में
वेकेशन
मना
रही
हैं।
इसी
बीच
उन्होंने
एक
ऐसी
फोटो
शेयर
की
है,
जिसे
देखने
के
बाद
किसी
के
भी
रोंगटे
खड़े
हो
सकते
हैं।
दरअसल
उन्होंने
जो
फोटो
शेयर
की
है,
उसमें
वह
4
डिग्री
टेम्प्रेचर
में
आइस
बाथ
लेती
नजर

रही
हैं
और
ऐसा
उन्होंने
6
मिनट
तक
किया।
अपनी
इंस्टा
स्टोरी
पर
उन्होंने
एक
वीडियो
भी
शेयर
किया
है।
वीडियो
शेयर
कर
उन्होंने
लिखा-
“#icebaths
4
डिग्री
6
मिनट”।

हालांकि,
यह
पहली
बार
नहीं
है,
सामंथा
ऐसा
पहले
भी
कर
चुकी
हैं।
आपको
बता
दें
कि
सामंथा
ने
फिलहाल
एक्टिंग
से
ब्रेक
ले
रखा
है
क्योंकि
वह
अपने
स्वास्थ्य
पर
ध्यान
देना
चाहती
हैं
और
ऑटोइम्यून
स्थिति
मायोसिटिस
का
इलाज
करा
रहीं
हैं।

सामंथा
रुथ
प्रभु
इन
दिनों
बाली
में
है।
हाल
ही
में
उन्होंने
अपने
दोस्तों
के
वर्कआउट
करते
एक
तस्वीर
शेयर
की
थी।
सामंथा
ने
उलुवातु
से
कुछ
खूबसूरत
झलकियां
भी
शेयर
कीं,
जिसमें
वे
समुद्र
की
सुंदरता
को
निहारती
नजर

रही
हैं।
इस
दौरान
उन्होंने
हरे
रंग
की
स्लीवलेस
ड्रेस
और
बड़ी
सी
टोपी
पहनी
हुई
थी।
बात
सामंथा
के
वर्कफ्रंट
की
करें
तो
विजय
देवरकोंडा
के
साथ
उनकी
फिल्म
खुशी
1
सितंबर
को
रिलीज
हो
रही
है।
वहीं,
वे
वरुण
धवन
के
साथ
वेब
सीरीज
सिटाडेल
के
हिंदी
वर्जन
में
भी
नजर
आएंगी।

Samantha Ruth Prabhu

आपको
बता
दें
कि
सामंथा
रुथ
प्रभु
मायोसिटिस
नाम
की
बीमारी
का
शिकार
है
और
इसका
इलाज
कराने
के
लिए
उन्होंने
एक्टिंग
से
ब्रेक
लिया
है।
ब्रेक
लेने
से
पहले
उन्होंने
इंस्टाग्राम
के
जरिए
अपनी
बीमारी
को
लेकर
पोस्ट
शेयर
की
थी।
उन्होंने
लिखा
था
कि
सालभर
पहले
ही
बीमारी
का
पता
चला
था।
उनकी
बॉडी
कई
चीजों
से
लड़
रही
है।
लगातार
दवाईयां
लेने
की
वजह
से
कई
चीजें
नहीं
खा
पा
रही
हैं।
अनाज
खाना
भी
बंद
कर
दिया
है।
बीमारी
की
वजह
से
कई
बार
वे
प्रोफेशनल
फ्रंट
पर
भी
फेल
हुई
हैं।

  • एक्टिंग
    से
    ब्रेक
    लेने
    के
    बाद
    सामंथा
    ने
    अध्यात्म
    को
    दिया
    समय
    और
    बदला
    अपना
    लुक,
    तस्वीरें
    देख
    फैंस…
  • Bollywood
    Highlights:
    हंसल
    मेहता
    ने
    सरकार
    पर
    कंसे
    तंज,
    सामंथा
    के
    ब्रेक
    से
    फैंस
    का
    बुरा
    हाल
  • सोशल
    मीडिया
    पर
    खास
    मैसेज
    लिखकर
    अभिनेत्री
    ने
    छोड़ी
    इंडस्ट्री,
    फैंस
    का
    हुआ
    बुरा
    हाल!
  • तलाक
    और
    एक्टिंग
    से
    ब्रेक
    की
    खबरों
    के
    बीच
    मशहूर
    एक्टर
    संग
    मंदिर
    में
    दुल्हन
    बनी
    दिखीं
    सामंथा,
    वीडियो
    वायरल
  • Samanatha
    Ruth
    Prabhu
    ने
    प्रोड्यूसर्स
    को
    लौटा
    दिए
    पैसे,
    इतने
    सालों
    के
    लिए
    इंडस्ट्री
    को
    कहा
    अलविदा?
  • सोनाक्षी
    सिन्हा
    या
    सुष्मिता
    सेन
    नहीं,
    ये
    हैं
    OTT
    पर
    सबसे
    ज्यादा
    फीस
    लेने
    वाली
    एक्ट्रेस,
    चार्ज
    किये
    10
    करोड़!
  • Samantha
    Ruth
    Prabhu:
    तुर्की
    में
    फुल
    इंजॉय
    करती
    नजर
    आई
    एक्ट्रेस,
    फोटोज
    देख
    फैंस
    ने
    पूछा
    बॉयफ्रेंड
    का
    नाम!
  • जीजा-देवर
    के
    साथ
    परदे
    पर
    बेझिझक
    होकर
    कोजी
    हो
    गई
    हीरोइने,
    एक
    ने
    तो
    ससुर
    के
    साथ
    भी
    किया
    रोमांस
  • Entertainment
    Highlight:
    ओडिशा
    ट्रेन
    हादसे
    पर
    बॉलीवुड
    सेलेब्स
    ने
    जताया
    दुख,
    आदिपुरुष
    ने
    कमा
    लिये
    432
    करोड़
  • समांथा
    रुथ
    प्रभु
    और
    विजय
    देवरकोंडा
    कर
    रहे
    हैं
    एक
    दूसरे
    को
    डेट?
    वायरल
    हुई
    प्राइवेट
    तस्वीर
  • कभी
    खाने
    के
    लाले,
    तो
    कभी
    पढ़ाई
    छोड़ने
    पर
    मज़बूर
    हो
    गयी
    थी
    तस्वीर
    में
    दिखने
    वाली
    लड़की,
    आज
    है
    सुपरस्टार
  • Samantha
    Anushka-
    दमदार
    प्रोजेक्ट
    के
    लिए
    अनुष्का
    और
    सामंथा
    ने
    मिलाया
    हाथ,
    उछल
    पड़ेंगे
    फैंस!

English summary

Samantha ruth prabhu 6 minutes ice bath in 4 degree temperature samantha latest bini photos.

Story first published: Thursday, July 27, 2023, 13:43 [IST]

RELATED ARTICLES

Most Popular