News
oi-Kushmita Rana
Samantha
Ruth
Prabhu
:
साउथ
एक्ट्रेस
सामंथा
रुथ
प्रभु
इन
दिनों
बाली
में
वेकेशन
मना
रही
हैं।
इसी
बीच
उन्होंने
एक
ऐसी
फोटो
शेयर
की
है,
जिसे
देखने
के
बाद
किसी
के
भी
रोंगटे
खड़े
हो
सकते
हैं।
दरअसल
उन्होंने
जो
फोटो
शेयर
की
है,
उसमें
वह
4
डिग्री
टेम्प्रेचर
में
आइस
बाथ
लेती
नजर
आ
रही
हैं
और
ऐसा
उन्होंने
6
मिनट
तक
किया।
अपनी
इंस्टा
स्टोरी
पर
उन्होंने
एक
वीडियो
भी
शेयर
किया
है।
वीडियो
शेयर
कर
उन्होंने
लिखा-
“#icebaths
4
डिग्री
6
मिनट”।
हालांकि,
यह
पहली
बार
नहीं
है,
सामंथा
ऐसा
पहले
भी
कर
चुकी
हैं।
आपको
बता
दें
कि
सामंथा
ने
फिलहाल
एक्टिंग
से
ब्रेक
ले
रखा
है
क्योंकि
वह
अपने
स्वास्थ्य
पर
ध्यान
देना
चाहती
हैं
और
ऑटोइम्यून
स्थिति
मायोसिटिस
का
इलाज
करा
रहीं
हैं।
सामंथा
रुथ
प्रभु
इन
दिनों
बाली
में
है।
हाल
ही
में
उन्होंने
अपने
दोस्तों
के
वर्कआउट
करते
एक
तस्वीर
शेयर
की
थी।
सामंथा
ने
उलुवातु
से
कुछ
खूबसूरत
झलकियां
भी
शेयर
कीं,
जिसमें
वे
समुद्र
की
सुंदरता
को
निहारती
नजर
आ
रही
हैं।
इस
दौरान
उन्होंने
हरे
रंग
की
स्लीवलेस
ड्रेस
और
बड़ी
सी
टोपी
पहनी
हुई
थी।
बात
सामंथा
के
वर्कफ्रंट
की
करें
तो
विजय
देवरकोंडा
के
साथ
उनकी
फिल्म
खुशी
1
सितंबर
को
रिलीज
हो
रही
है।
वहीं,
वे
वरुण
धवन
के
साथ
वेब
सीरीज
सिटाडेल
के
हिंदी
वर्जन
में
भी
नजर
आएंगी।
आपको
बता
दें
कि
सामंथा
रुथ
प्रभु
मायोसिटिस
नाम
की
बीमारी
का
शिकार
है
और
इसका
इलाज
कराने
के
लिए
उन्होंने
एक्टिंग
से
ब्रेक
लिया
है।
ब्रेक
लेने
से
पहले
उन्होंने
इंस्टाग्राम
के
जरिए
अपनी
बीमारी
को
लेकर
पोस्ट
शेयर
की
थी।
उन्होंने
लिखा
था
कि
सालभर
पहले
ही
बीमारी
का
पता
चला
था।
उनकी
बॉडी
कई
चीजों
से
लड़
रही
है।
लगातार
दवाईयां
लेने
की
वजह
से
कई
चीजें
नहीं
खा
पा
रही
हैं।
अनाज
खाना
भी
बंद
कर
दिया
है।
बीमारी
की
वजह
से
कई
बार
वे
प्रोफेशनल
फ्रंट
पर
भी
फेल
हुई
हैं।
English summary
Samantha ruth prabhu 6 minutes ice bath in 4 degree temperature samantha latest bini photos.
Story first published: Thursday, July 27, 2023, 13:43 [IST]