spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaSaif Ali Khan Attacked With Knife security guard and his driver took...

Saif Ali Khan Attacked With Knife security guard and his driver took him to the hospita ANN


Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चोर ने घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया, जिसके बाद उन्हें गुरुवार तड़के 3.30 बजे लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना के दौरान एक्टर सैफ और चोर के बीच हाथापाई भी हुई है. सूत्रों के मुताबिक हमले के बाद सैफ का सिक्योरिटी गॉर्ड और उनका ड्राइवर उन्हें अस्पताल लेकर गया. 

मेड से मिलने आया आरोपी

मुंबई ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि सैफ को घटना के बाद लीलावती में को इलाज के लिए ले जाया गया, वहीं उसके बाद आरोपियों की जांच के लिए सीसीटीवी की मदद ली जा रही है. पुलिस का दावा है कि आरोपी सैफ के घर में काम करने वाली मेड से मिलने आया होगा. सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने मेड पर हमला करने की कोशिश की.

इस हमले की जांच के लिए 7 टीम गठित

मुंबई पुलिस ने इस हमले की जांच के लिए 7 टीम गठित की है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और सैफ की हाउसहेल्प से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. डॉक्टर्स ने पुष्टि की है कि सैफ के शरीर पर छह बार चाकू से हमले किए गए हैं, जिसमें दो जख्म काफी गहरे हैं. सैफ की टीम ने बयान जारी कर कहा था, “सैफ अली खान के घर में चोरी की कोशिश की गई थी. उनकी अस्पताल में सर्जरी हो रही है. हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वे धैर्य रखें. यह पुलिस का मामला है.”

नौकरानी पर शक पुलिस लेगी बयान

पुलिस फिलहाल सैफ के तीन स्टाफ का बयान दर्ज कर रही है. पुलिस को सैफ की मेड पर शक है, इसलिए पहले मेड का इलाज कराया जाएगा और फिर उसके बयान लिए जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक हमलावर ने पहले नौकरानी पर वार किया. दोनों के बीच में हाथापाई हुई. दोनों की आवाज सुनकर सैफ अली खान अपने कमरे से बाहर आए और दोनों को पकड़ने की कोशिश की तो उनपर छह बार हमला किया गया.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: यूपी और दिल्ली को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी, सर्द हवाएं बढ़ेंगी…गिरेगा पारा, जानें उत्तर भारत में कब तक पड़ेगी ठंड

RELATED ARTICLES

Most Popular