PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (8 दिसंबर) को उत्तराखंड ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का उद्धाटन किया. उन्होंने कहा कि मैं देश के धन्ना सेठ, अमीरों से कहना चाहता हूं कि जब भगवान जोड़ियां बनाते हैं तो आप लोग भगवान के चरणों के बजाय बाहर विदेश में जाकर क्यों शादी करते हैं. युवाओं को ‘वेड इन इंडिया मूवमेंट’ चलाना चाहिए. यहां शादी समारोह करेंगे तो यहां विकास होगा. डेस्टिनेशन वेडिंग उत्तराखंड में करिए.
पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली बंपर जीत का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जनता ने स्थिर और मजबूत सरकार चुनी है. लोगों ने गवर्नेंस के ट्रैक रिकॉर्ड पर वोट किया है. डबल इंजन सरकार के डबल प्रयास से काम किया जा रहा है. बता दें कि बीजेपी को राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बंपर जीत मिली है. एक तरह के बीजेपी ने हिंदी हार्टलैंड पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है.