PM Modi Wishes Draupadi Murmu: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 67वें जन्मदिन पर उन्हें शुक्रवार को बधाई देते हुए कहा कि उनका जीवन और नेतृत्व देश भर में करोड़ों लोगों को प्रेरित करता है.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘राष्ट्रपति जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. उनका जीवन और नेतृत्व देश भर में करोड़ों लोगों को प्रेरित करता है. जनसेवा, सामाजिक न्याय और समावेशी विकास के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता सभी को हिम्मत देती है और आशा की किरण है.’
Warmest birthday wishes to Rashtrapati Ji. Her life and leadership continue to inspire crores of people across the country. Her unwavering commitment to public service, social justice and inclusive development are a beacon of hope and strength for everyone. She has always worked…
— Narendra Modi (@narendramodi) June 20, 2025
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा, ‘उन्होंने गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाने के लिए हमेशा काम किया है. उनके दीर्घायु होने की कामना करता हूं.’
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रपति को दी बधाई
भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. जमीनी स्तर से लेकर सर्वोच्च संवैधानिक पद तक का उनका सफ़र भारत के लोकतंत्र की मज़बूती को दर्शाता है. सामाजिक न्याय, ग़रीबों के सशक्तिकरण और समावेशी विकास के प्रति उनकी दृढ़ प्रतिबद्धता राष्ट्र को प्रेरित करती रहेगी. राष्ट्र की सेवा में उनके दीर्घ, स्वस्थ और संपूर्ण जीवन की कामना करता हूं.
सीएम योगी ने भी दीं शुभकामनाएं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने X पर पोस्ट कर कहा, ‘सेवा और सादगी की प्रतीक, मा. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई! भगवान श्री जगन्नाथ जी से आपके सुदीर्घ, स्वस्थ व यशस्वी जीवन की प्रार्थना है.’
बता दें द्रौपदी मुर्मू ने 2022 में राष्ट्रपति पद संभाला था और वह आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखने वाली पहली राष्ट्रपति हैं. इससे पहले द्रौपदी मुर्मू झारखंड की राज्यपाल भी रह चुकी हैं.

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.